Login
Login

[Part 4] 100 Important GK One Liner Question and Answer in Hindi

Spread the love

[Part 4] 100 Important GK One Liner Question and Answer in Hindi

[Part 4] 100 Important GK One Liner Question and Answer in Hindi

100 Important GK One Liner Question and Answer in Hindi

[1] Important GK One Liner Question

Q.1. गुजरात के किस शहर को इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है ?
Ans. केवड़िया

Q.2. किस राज्य ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए एक डोर-स्टेप डिलीवरी सेवा शुरू की है ?
Ans. ओडिशा

Q.3. किस देश ने 3 से 17 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए सिनोवैक बायोटेक की वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दी है ?
Ans. चीन

Q.4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस योजना के तहत 80 करोड़ गरीब लोगों को दिवाली तक मुफ्त राशन देने के घोषणा की है ?
Ans. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

Q.5. भारत की कौनसी ट्रांसजेंडर इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन नाजजोशी ने इम्प्रेस अर्थ 2021-22 का खिताब जीता है ?
Ans. पहली

Q.6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कितने वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराने की घोषणा की है ?
Ans. 18 वर्ष

Q.7. NHPC Ltd. ने कितने मेगावाट की रतले पनबिजली परियोजना के लिए “रतले हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड” का गठन किया है ?
Ans. 850 मेगावाट

Q.8. 8 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व महासागर दिवस और विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस

Q.9. प्रथम विश्व युद्ध में फ्रांस के लिए लड़ने वाले सेनेगल के दो सैनिकों की कहानी के लिए डेविड डियोप को किस पुरस्कार से सम्मानित किया है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार

Q.10. द टाइम्स के द्वारा जारी 2020 के 50 मोस्ट डिजायरेबल मैन लिस्ट में कौन पहले स्थान पर रहा है ?
Ans. सुशांत सिंह राजपूत

[2] Important GK One Liner Question

100 Important GK One Liner Question and Answer in Hindi, Study Learner

प्रश्न 1. गुजरात के किस शहर को इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है ?
उत्तर – केवड़िया

प्रश्न 2. किस राज्य ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए एक डोर-स्टेप डिलीवरी सेवा शुरू की है ?
उत्तर – ओडिशा

प्रश्न 3. किस देश ने 3 से 17 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए सिनोवैक बायोटेक की वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दी है ?
उत्तर – चीन

प्रश्न 4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस योजना के तहत 80 करोड़ गरीब लोगों को दिवाली तक मुफ्त राशन देने के घोषणा की है ?
उत्तर – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना

प्रश्न 5. भारत की कौनसी ट्रांसजेंडर इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन नाजजोशी ने इम्प्रेस अर्थ 2021-22 का खिताब जीता है ?
उत्तर – पहली

प्रश्न 6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कितने वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराने की घोषणा की है ?
उत्तर – 18 वर्ष

प्रश्न 7. NHPC Ltd. ने कितने मेगावाट की रतले पनबिजली परियोजना के लिए “रतले हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड” का गठन किया है ?
उत्तर – 850 मेगावाट

प्रश्न 8. 8 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर – विश्व महासागर दिवस और विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस

प्रश्न 9. प्रथम विश्व युद्ध में फ्रांस के लिए लड़ने वाले सेनेगल के दो सैनिकों की कहानी के लिए डेविड डियोप को किस पुरस्कार से सम्मानित किया है ?
उत्तर – अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार

प्रश्न 10. द टाइम्स के द्वारा जारी 2020 के 50 मोस्ट डिजायरेबल मैन लिस्ट में कौन पहले स्थान पर रहा है ?
उत्तर – सुशांत सिंह राजपूत‌‌

[3] Important GK One Liner Question

100 Important GK One Liner Question and Answer in Hindi, Study Learner

Q.1. ऑस्ट्रेलिया में खोजे गए एक बड़े डायनासोर का उपनाम क्या रखा गया है ?
Ans. कूपर

Q.2. किस ने छात्रों को इंटरनेट पैक खरीदने के लिए 1000₹ देने की घोषणा की है, ताकि ऑनलाइन शिक्षा पूरी हो सकें ?
Ans. नवी मुंबई नगर निगम

Q.3. किस देश ने एक वैश्विक पहल-मिशन इनोवेशन क्लीनटेक एक्सचेंज लॉन्च किया है ?
Ans. भारत

Q.4. इजरायल कोरोनाकाल में 15 जून से विश्व का कौन सा देश मास्क-फ्री देश बन जाएगा ?
Ans. पहला

Q.5. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय रेल को कितने मेगाहट्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आवंटन को मंजूरी दी है ?
Ans. 700 मेगाहट्र्ज

Q.6. भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम कारोबार क्षेत्र के लिए विश्व बैंक ते कितने मिलियन डॉलर के कार्यक्रम को मंजूरी दी है ?
Ans. 500 मिलियन डॉलर

Q.7. जून, 2021 से 2024 के लिए रंजीतसिंह दिसाले को किस विशिष्ट संस्था का नया शिक्षा सलाहकार नियुक्त किया ?
Ans. विश्व बैंक

Q.৪. किस हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अब से लीगल की जगह A-4 साइज पेपर यूज किये जाने की घोषणा की है ?
Ans. इलाहाबाद हाईकोर्ट

Q.9. किस राज्य के मुख्य सचिव रहे अनूप चंद्र पांडेय देश के नए इलेक्शन कमिश्नर नियुक्त किया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

Q.10. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के टॉप 200 में कितने भारतीय विश्वविद्यालयों को स्थान मिला है ?
Ans. 3 विश्वविद्यालयों

[4] Important GK One Liner Question

100 Important GK One Liner Question and Answer in Hindi, Study Learner

Q.1. दक्षिण अफ्रीका की थमारा सिथोले ने एक साथ कितने बच्चो को जन्म देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ?
Ans. 10 बच्चों

Q.2. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़कर कौन इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाला खिलाड़ी बन गया है ?
Ans. जेम्स एंडरसन

Q.3. बंगाली फिल्ममेकर और कवि बुद्धदेव दासगुप्ता का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
Ans. 77 वर्ष

Q.4. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 3.61 लाख घरों के निर्माण के लिए कितने प्रस्तावों को मंजूरी दी है ?
Ans. 708 प्रस्तावों

Q.5. किस वर्ष अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए गए भारत के पूर्व बॉक्सर डिंको सिंह का निधन हो गया है ?
Ans. 1998

Q.6. कौनसा देश बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी दर्जा देने वाला विश्व का पहला देश बन गया है ?
Ans. अल सल्वाडोर

Q.7. जम्मू-कश्मीर का वेयान गांव कितने प्रतिशत वयस्क आबादी का टीकाकरण करने वाला भारत का पहला गांव बन गया है ?
Ans. 100 प्रतिशत

Q.8. किस राज्य सरकार ने “मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना” को मंजूरी दे दी है ?
Ans. राजस्थान सरकार

Q.9. किस केंद्रीय मंत्री ने कोविड देखभाल के लिए 20 औषधीय पौधों के लिए “ई-बूक” लॉन्च किया है ?
Ans. किरन रिजिजू

Q.10. बिहारी में दूसरा सबसे अधिक सक्रिय अंतरराष्ट्रीय कॉल करने वाले भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी कौन बन गए हैं ?
Ans. सुनील छेत्रि‌‌

[5] Important GK One Liner Question

100 Important GK One Liner Question and Answer in Hindi, Study Learner

Q.1. किस देश के जेंटलमैन कैडेट को भारतीय सैन्य अकादमी में प्रतिष्ठित मोटिवेशनल ट्राफी से सम्मानित किया है ?
Ans. भूटान

Q.2. किसने दिल्ली के चांदनी चौक में पुनर्निर्मित हरदयाल म्यूनिसिपल हेरिंटेज पब्लिक लाइब्रेरी का उद्धाटन किया है ?
Ans. डॉ. हर्षवर्धन

Q.3. किसने “न्यूज ऑन एयर रेडियो लाइव स्ट्रीम” रैंकिंग जारी की है ?
Ans. प्रसार भारती ऑडियंस रिसर्च

Q.4. 12 जून को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस

Q.5. संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने किस भारतीय को अपना “शेफ डी कैबिनेट” नियुक्त किया है ?
Ans. के. नागराज नायडू

Q.6. जो बाइडन ने वीचैट और किस एप्प पर लगे प्रतिबंध को हटाने की घोषणा की है ?
Ans. टिकटोक

Q.7. एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020-21 की राष्ट्रीय रैंकिंग में किस राज्य को 57.1 स्कोर के साथ तीसरा स्थान मिला ?
Ans. हिमाचल प्रदेश

Q.৪. देश-विदेश के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट और किस पुरस्कार से सम्मानित डॉ. अशोक पनगड़िया का निधन हो गया है ?
Ans. पद्मश्री

Q.9. फोर्ब्स की भारत श्रेणी में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बैंकों की सूची 2021 में भारतीय स्टेट बैंक का रैंक क्या है ?
Ans. 7वी

Q.10. कौनसा देश, जापानी और ऑस्ट्रेलियाई सरकारों के साथ, ‘ब्लू डॉट नेटवर्क’ अवसंरचना पहल को पुनर्जीवित कर रहा है ?
Ans. अमेरीका

[6] Important GK One Liner Question

100 Important GK One Liner Question and Answer in Hindi, Study Learner

Q.1 हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans. नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)

Q.2 धावन सोड़ा का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans. सोडियम कार्बोनेट

Q.3 पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ?
Ans. तांबा और जस्ता

Q.4 कैलसिफिरोल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ?
Ans. विटामिन D

Q.5 नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है ?
Ans. कोर्निया

Q.6 किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ?
Ans. विटामिन बी-12

Q.7 कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है ?
Ans. माइटोकोंड्रिया

Q.8 लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ?
Ans. अस्थि मज्जा (Bone Marrow)

Q.9 राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 28 फरवरी

Q.10 ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. स्फाइग्नोमैनोमीटर

[7] Important GK One Liner Question

100 Important GK One Liner Question and Answer in Hindi, Study Learner

  1. अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस के हाथों हत्या का वीडियो बनाने वाली अश्वेत लड़की डेरनेला फ्रेजियर को कौनसा अवार्ड दिया जाएगा ?
    Ans. स्पेशल पुलित्जर अवॉर्ड
  2. ब्रिटेन में रहने वाली किस भारतीय मूल की पत्रकार को अमेरिका का पत्रकारिता पुरस्कार पुलित्जर अवॉर्ड दिया जाएगा ?
    Ans. मेघा राजगोपालन
  3. किसने एथलीटों के प्रशिक्षण के लिए केंद्रीय एथलीट चोट प्रबंधन प्रणाली लांच की है ?
    Ans. किरेन रिजिजू
  4. पुर्तगाल के लिस्बन एथलेटिक्स मीट में पुरुषों के किस खेल में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता है ?
    Ans. भाला फेंक
  5. किस देश की लेटेसेनबेट गिडी ने महिलाओं की 10,000 मीटर रचे में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ?
    Ans. इथियोपिया
  6. किस पर्यावरणविद् को जलवायु कार्रवाई के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार समूह में नियुक्त किया है ?
    Ans. सुनीता नारायण
  7. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने किस वर्ष के लिए ओलंपिक की मेजबानी के लिए ब्रिस्बेन को देने की घोषणा की है ?
    Ans. 2032
  8. भारत और किस देश ने भारतीय कामगारों की भर्ती पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
    Ans. कुवैत
  9. 13 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
    Ans. विश्व रंगहीनता दिवस
  10. भारत का पहला ‘अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सेवा क्लस्टर’ किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है ?
    Ans. गुजरात

[8] Important GK One Liner Question

100 Important GK One Liner Question and Answer in Hindi, Study Learner

  1. किस देश की अर्थशास्त्री रेबेका ग्रिनस्पैन को संयुक्त राष्ट्र व्यापार का नया महासचिव बनाया है ?
    Ans. कोस्टा रिका
  2. जी-7 के नेताओं ने किस देश के Belt and Road Initiative का मुकाबला करने के लिए B3W लांच किया है ?
    Ans. चीन
  3. चेक गणराज्य की किस महिला खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन टेनिस में महिला एकल का खिताब जीता है ?
    Ans. बारबोरा क्रेजसिकोवा
  4. राजनाथ सिंह ने कितने वर्षों के लिए रक्षा क्षेत्र में नवाचार के लिए 498.8 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है ?
    Ans. 5 वर्ष

5.14 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व रक्तदान दिवस

  1. किस राज्य के विश्व के सबसे बड़े परिवार के मुखिया जिओना चाना का निधन हो गया है ?
    Ans. मिजोरम
  2. रमेश पोखरियाल निशंक ने किस योजना के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 7,622 करोड़ रुपये जारी किये है ?
    Ans. समग्र शिक्षा योजना
  3. किस आईआईटी संस्थान के प्रोफेसर मुकेश शर्मा को WHO GAPH-TAG का मानद सदस्य नियुक्त किया है ?
    Ans. आईआईटी कानपूर
  4. भारत 600 अरब डालर से ज्यादा विदेशी मुद्रा भंडार करने के मामले में किस स्थान पर रहा है ?
    Ans. 5वें
  5. कौनसी कम्पनी दुनिया का सबसे लंबी समुद्र के अंदर केवल का निर्माण कर रही है ?
    Ans. गूगल

[9] Important GK One Liner Question

100 Important GK One Liner Question and Answer in Hindi, Study Learner

  1. भारत सरकार के द्वारा लांच द्वीटर का विकल्प koo को किस देश ने भारतीय द्वीटर विकल्प Koo में शामिल हो गई है ?
    Ans. नाइजीरिया
  2. RBI के डिप्टी गवर्नर महेश कुमार जैन का कार्यकाल कितना बढ़ाया गया है ?
    Ans. 2 साल
  3. हार्ड-राइट टेक करोड़पति नफ्ताली बेनेट किस देश के नए प्रधानमंत्री नियुक्त किये गए है ?
    Ans. इज़राइल
  4. ऑस्ट्रेलिया के तैराक कायली मैककेन ने कितने मीटर बैकस्ट्रोक प्रतिस्पर्धा में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ?
    Ans. 100 मीटर
  5. आइसीसी के द्वारा जारी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में कौन शामिल होने वाले रवें भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं ?
    Ans. वीतू मारकंड
  6. सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अपने करियर का कौनसा ग्रैंडस्लैम खिताब जीता है ?
    Ans. 19वां
  7. 15 जून को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
    Ans. वैश्विक पवन दिवस
  8. भारत के किस राज्य से जीआई प्रमाणित जरदालू आमों की पहली खेप यूनाइटेड किंगडम को निर्यात की गयी थी ?
    Ans. बिहार
  9. किस आईआईटी संस्थान ने पहला विद्युत मुक्त सीपीएपी उपकरण “जीवन वायु” विकसित किया है ?
    Ans. आईआईटी रोपड़
  10. केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत 2021-22 में किस राज्य को 3,183 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं ?
    Ans. आंध्र प्रदेश

[10] Important GK One Liner Question

100 Important GK One Liner Question and Answer in Hindi, Study Learner

  1. किस डिजिटल पेमेंट कंपनी ने वैक्सीन स्लॉट बुक करने की सुविधा लांच की है ?
    Ans. Paytm
  2. किस राज्य में पौराणिक थीमपार्क स्थापित करने की योजना बनाई गई है ?
    Ans. जम्मू कश्मीर
  3. ब्रिटेन ने यूरोपियन यूनियन से अलग होने के बाद किस देश के साथ सबसे बड़ा व्यापारिक समझौता किया है ?
    Ans. ऑस्ट्रेलिया
  4. जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग 2021 में कौन सी क्रिकेट टीम पहले स्थान पर रही है ?
    Ans. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
  5. जारी वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स 2021 में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?
    Ans. 14वे
  6. 16 जून को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
    Ans. अंतर्राष्ट्रीय अफ्रिकी बाल दिवस
  7. किस राज्य सरकार ने “युवा शक्ति, कोरोना मुक्ति अभियान” शुरु किया है ?
    Ans. मध्य प्रदेश सरकार
  8. समुद्र में अपनी ताकत बढ़ाने के लिए भारत को जल्द ही 95% स्वदेशी कितनी परमाणु हमलावर पनडुब्बियां मिलेंगी ?
    Ans. 3 पनडुब्बियां
  9. यूएन महासभा ने सुरक्षा परिषद् के कितने नए देशों को अस्थाई तौर पर सदस्य के लिए चुना है ?
    Ans. 5 देशों
  10. सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती को कौनसी बार अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह कमेटी का अध्यक्ष चुना गया है ?
    Ans. चौथी बार

यह भी पढ़ें :-

The Conclusion

100 Important GK One Liner Question and Answer In Hindi, Study Learner

अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते हैं।
इसके अलावा शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट जानकारियों के लिए हमें फॉलो करें।

Join Study Learner
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰
🌏●☞ Subscribe➠ यहाँ पर क्लिक करें Click Here
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰
Share & Support


Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!