Login
Login

100 Most Important GK One Liner Question and Answer in Hindi

Spread the love

100 Most Important GK One Liner Question and Answer in Hindi

Part 2nd :- 100 Most Important GK One Liner Question and Answer in Hindi

100 Most Important GK One Liner Question and Answer in Hindi

1st Part GK One Liner Question and Answer

Important GK One Liner Question and Answer in Hindi

Q.1. केंद्र सरकार ने किस देश के अडू शहर में भारत का पहला वाणिज्य दूतावास खोलने की मंजूरी दी है ?
Ans.मालदीव

Q.2. भारत और किस देश ने दोनों देशो के समुद्री सुरक्षा और सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया है ?
Ans. ओमान

Q.3. आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल को कितने वर्ष के लिए सीबीआई का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है ?
Ans. 2 वर्ष

Q.4. किस अभिनेता को यूएई सरकार की तरफ से गोल्डन वीजा दिया गया है ?
Ans. संजय दत्त

Q.5. उत्तर रेलवे ने हत्या का आरोप होने की वजह से किस भारतीय पहलवान को निलंबित करने का आदेश दिया है ?
Ans. सुशील कुमार

Q.6. भारतीय संविधान के अनु. 217 की धारा (1) के तहत किस HC के न्यायाधीश पद पर 5 अतिरिक्त व्यायाधीशों को पदोन्नत किया है ?
Ans. केरल उच्च न्यायालय

Q.7. अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने किस वर्ष में चंद्रमा पर अपना पहला मोबाइल रोबॉट भेजने की घोषणा की है ?
Ans. 2023

Q.8. हाल ही में किसे FIH प्रेसिडेंट्स अवार्ड प्रदान किया गया है ?
Ans. वी. के. पांडियन

Q.9. किसे लाइबेरिया में नए भारतीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Ans. प्रदीप कुमार

Q.10. प्रतिवर्ष वेसाक दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 26 मई

2nd Part GK One Liner Question and Answer

Q.1. किस राज्य सरकार द्वारा अंकुर स्कीम लांच किया गया है ?
Ans. मध्य प्रदेश

Q.2. जारी पुस्तक इंडिया एंड एशियन जियोपोलिटिक्स किसके द्वारा लिखा गया है ?
Ans.शिवशंकर मैनन

Q.3. भारत और किस देश की सरकारों के बीच कृषि सहयोग के लिए 03 वर्षीय कार्य योजना पर हस्ताक्षर हुए है ?
Ans. इजरायल

Q.4. किस देश ने राजनयिक सुंग किम को उत्तर कोरिया में देश का विशेष दूत नियुक्त किया है ?
Ans. अमेरिका

Q.5. किस यूरोपीय देश में 450 साल पुराना अनटोल्ड फेस्टिवल मनाया जिससे मनाने के लिए 40 हजार लोग इकट्ठे हुए ?
Ans. रोमानिया

Q.6. किस अफ्रीकी देश की संसद ने जज मार्था कूम को सुप्रीम कोर्ट की पहली चीफ जस्टिस बनाने की घोषणा की है ?
Ans. केन्या

Q.7. भारत के नरिंदर बत्रा को कौनसी बार अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष के रूप नियुक्त किया गया है ?
Ans. दूसरी बार

Q.8. खेल मंत्रालय ने 7 राज्यों में कितने खेलो इंडिया केंद्र खोलने की मंजूरी दे दी है ?
Ans. 143 खेलो इंडिया केंद्र

Q.9. हॉकी इनवाइट्स सम्मेलन के दौरान हॉकी इंडिया को किस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
Ans. एटियेन ग्लिचिच

Q.10. विश्व की प्रसिद्ध किस टेक कंपनी ने पॉपुलर वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर को बंद करने की घोषणा की है ?
Ans. माइक्रोसोफ्ट

3rd Part GK One Liner Question and Answer

Important GK One Liner Question and Answer in Hindi

Q.1. किस राज्य ने एक SMS- आधारित रेम्डेसिविर आवंटन और सूचना प्रणाली स्थापित की है ?
Ans. कर्नाटक

Q.2. किसने सबसे सम्मानित फ़ोर्ब्स अंडर 30 एशिया सूची में स्थान प्राप्त किया है ?
Ans. मूफार्म

Q.3. किस राज्य सरकार ने वात्सल्य योजना की घोषणा की है ?
Ans. उत्तराखंड सरकार

Q.4. वित्त एवं कारपोरेट कार्य राज्य मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने एमसीए 21 वर्जन 3.0 के पहले चरण का शुभारम्भ किया है ?
Ans. अनुराग सिंह

Q.5. 25 मार्च को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस

Q.6. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2021 को कितने वर्ष के लिए स्थगित कर दिया है ?
Ans. 2 वर्ष

Q.7. किस राज्य सरकार ने कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी परियोजना शरू की है ?
Ans. हरियाणा सरकार

Q.8. भारत में किस आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्रीकुमार बनर्जी का निधन हो गया है ?
Ans. परमाणु ऊर्जा आयोग

Q.9. किस देश के वैज्ञानिकों ने पहली बार लैब में एक कृत्रिम “मिती हार्ट” विकसित किया है ?
Ans. ऑस्ट्रिया

Q.10. किस विश्वविद्यालय ने लगातार दूसरे वर्ष देश के टॉप 200 संस्थानों में जगह बनाई है ?
Ans. रबिन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय

4th Part GK One Liner Question and Answer

Important GK One Liner Question and Answer in Hindi

Q.1. जो बाइडेन ने सुंग किम को किस देश में विशेष राजदूत नियुक्त किया है ?
Ans. उत्तर कोरिया

Q.2. किस राज्य में RBI ने PMN सहकारी बैंक पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है ?
Ans. महाराष्ट्र

Q.3. सुप्रीम कोर्ट की ई-कमिटी ने कितनी भाषाओं में “ई-कोट्ट्स सर्विसेज मोबाइल ऐप” के लिए मैनुअल जारी किया है ?
Ans. 14भाषाओं

Q.4. खेल मंत्रालय ने किस वर्ष की अर्जुन पुरस्कार विजेता वी तेजस्विनी बाई को 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की मजूरी दे दी है ?
Ans.

Q.5. किस मंत्री ने नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर एप्प और एरिया ऑफ़िसर मॉनिटरिंग ऐप का लोकार्पण किया है ?
Ans. नरेंद्र सिंह तोमर

Q.6. चीन ने एकाधिकार कानून तोड़ने पर किस फाइनेंशियल टेक कंपनी पर 20 हजार 414 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है ?
Ans. अलीबाबा

Q.7. संपत्ति के मामले में झोंग शानशान को पीछे छोड़कर कौन एशिया का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति बन गया है ?
Ans. गौतम अडाणी

Q.8. 24 मई को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. राष्ट्रमंडल दिवस

Q.9. भारत के किस पूर्व कप्तान और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया है ?
Ans. राहुल द्रविड़

Q.10. रुस और किस देश ने अपनी सबसे बड़ी परमाणु ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास किया है ?
Ans. चीन

5th Part GK One Liner Question and Answer

Q.1. फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप भारत 2022 को होगा यह इसका कीनसा संस्करण होगा ?
Ans. 7वां

Q.2. मुक्केबाजी में भारत के पहले द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता किस कोच का निधन हो गया ?
Ans. ओपी भारद्वाज

Q.3. हॉकी इंडिया को देश में खेल की प्रगति और विकास में योगदान के लिए किस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया ?
Ans. एटिनी ग्लिचिट्च

Q.4. किसे दिल्ली का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया ?
Ans. एसएन श्रीवास्तव

Q.5. विश्व खाद्य पुरस्कार फाउंडेशन ने 2021 का पुरस्कार किसको को देने की घोषणा की है ?
Ans. शकुंतला हरकसिंह थिल्स्टेड

Q.6. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के लिए किस किट की शुरुआत की ?
Ans. गृह पृथक-वास किट

Q.7. मेघालय के किस लोकप्रिय खासी गीतकार और गायक का निधन हो गया ?
Ans. राणा खरकोंगोर

Q.8. झारखंड सरकार ने अस्पताल में बेड की ऑनलाइन बुकिंग के लिए कौनसा एप्लीकेशन लांच किया है ?
Ans. अमृत वाहिनी

Q.9. प्रसार भारती के द्वारा कौन सी नई चैनल शुरू करने का घोषणा किया गया है ?
Ans. डीडी इंटरनेशनल

Q.10. 23 मई को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. World Turtle Day

6th Part GK One Liner Question and Answer

Important GK One Liner Question and Answer in Hindi Study Learner

Q.1. हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड (HUL) के द्वारा Covid-19 रोगियों की सहायता के लिए असम में कौनसा मिशन लांच किया है ?
Ans. Mission HO2PE

Q.2. Covid-19 संक्रमण के कारण किस खेल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है ?
Ans. एशिया कप

Q.3. कौन “विश्व कोरियोग्राफी अवार्ड 2020” जीतने वाला पहला भारतीय बन गया है ?
Ans. सुरेश मुकुंद

Q.4. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ऑनलाइन खाता खोलने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (sBI) किसके साथ समझौता किया है ?
Ans. HyperVerge

Q.5. हाल ही में किस राज्य ने “ब्लैक फंगस” को महामारी घोषित किया है ?
Ans. राजस्थान

Q.6. हाल ही में “51वां हस्तशिल्प और उपहार मेला” का उद्धाटन कहां किया गया ?
Ans. दिल्ली

Q.7. RBI ने बाजार नियमों के उल्लंघन के आरोप में किस कंपनी पर 14 लाख का दंड लगाया है ?
Ans. Biocon

Q.8. किस देश ने ‘पॉलीथिलीन प्लास्टिक’ के आयात पर पूर्ण रुप से रोक लगा दिया है ?
Ans. तुर्की

Q.9. प्रयागराज (इलाहाबाद) हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. संजय यादव

Q.10. 22 मई को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. जैविक विविधता दिवस

7th Part GK One Liner Question and Answer

Important GK One Liner Question and Answer in Hindi Study Learner

Q.1. किस देश के राष्ट्रपति ने अप्रवासियों को वीजा प्राप्त करने पे लगी रोका को हटा दी है ?
Ans.अमेरिका

Q.2. 20 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व मेट्रोलॉजी दिवस

Q.3. किस बैंक की सहायक कंपनियों को जीपीएल फाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड को बेचने की मंजूरी दे दी है ?
Ans. यस बैंक

Q.4. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नयी घोषणा के बाद कितने दिन के बाद अब कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी ?
Ans. 84 दिनों

Q.5. किस राज्य सरकार ने हाल ही में अनाथ बच्चों को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है ?
Ans. आंध्र प्रदेश सरकार

Q.6. किस पोलिटिकल पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चमन लाल गुप्ता का निधन हो गया है ?
Ans. भारतीय जनता पार्टी

Q.7. किस राज्य ने कोरोना से मरने वालों के परिवारों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है ?
Ans. दिल्ली सरकार

Q.8. किसने चीन में बनी सिनोफार्म की कोविड-19 वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मजूरी दे दी है ?
Ans. विश्व स्वास्थ्य संगठन

Q.9. ईरान के द्वारा अपना खुद का सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर किस नाम से लॉन्च किया गया है ?
Ans. ‘simorgh’

Q.10. बलजीत कौर और गुणबाला शर्मा किस पर्वत पर चढ़ने वाले पहले भारतीय महिला बन गए हैं ?
Ans. Mount Pumori

8th Part GK One Liner Question and Answer

Q.1. अमेजन इंडिया द्वारा किस नाम से वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस लॉन्च किया गया है ?
Ans. miniTV

Q.2. किस विभाग के सचिव श्री अंशु प्रकाश ने नेटवर्क सिक्योरिटी पर एक ऑनलाइन सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम का उद्धाटन किया है ?
Ans. दूरसंचार विभाग

Q.3. जम्मू-कश्मीर सरकार के द्वारा राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कितनी राशि आवंटित की है ?
Ans. तीन करोड़

Q.4. किसने उच्च शिक्षा विभाग के साथ मिलकर भारतीय भाषा को सीखने का ऐप बनाने के लिए इनोवेशन चैलेंज शुरू किया है ?
Ans. मायगाव

Q.5. किस मंत्रालय ने कोरोना काल में वृद्धजनों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन एल्डरलाइन शुरु किया है ?
Ans. सामाजिक व्याय और अधिकारिता मंत्रालय

Q.6. जनजातीय मंत्रालय और किस कंपनी ने जनजातीय स्कूलों के डिजिटल ट्रासफॉर्मेशन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
Ans. माइक्रोसॉफ्ट

Q.7. किस शहर में स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय ने ऑडियो-विजुअल गाइड ऐप लॉन्च किया है ?
Ans. नई दिल्ली

Q.8. जल जीवन मिशन के तहत केंद्र सरकार ने देश के कितने राज्यों के लिए 5,968 करोड़ रुपये जारी किये है ?
Ans. 15 राज्यों

Q.9. 39 वर्षीय किस व्यक्ति को पाकिस्तान के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Ans. मोईद यूसुफ

Q.10. आईएमए के पूर्व अध्यक्ष और किस पुरस्कार से सम्मानित डॉ केके अग्रवाल का कोरोना की वजह से निधन हो गया है ?
Ans. पद्म श्री

9th Part GK One Liner Question and Answer

Study Learner

Q.1. किसने “इटालियन ओपन महिला एकल” खिताब जीता है ?
Ans. इगा स्विटेक

Q.2. स्पेन के राफेल नडाल ने इंटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब कितनी बार जीता है ?
Ans. 10वीं बार

Q.3. बासिलोना ने कौनसी बार UEFA वुमन्स चैंपियन्स लीग के खिताब जीत लिया है ?
Ans. पहली बार

Q.4. चीन का चुरोंग रोवर 7 महीने की अंतरिक्ष यात्रा पूरे करने के बाद किस ग्रह पर सफलतापूर्वक लैंड कर गया है ?
Ans. मंगल ग्रह

Q.5. किसअभिनेता ने तमिलनाडु मुख्यमंत्री कोविड रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए दान किए हैं ?
Ans. रजनीकांत

Q.6. राजनाथसिंह और किसने DRDO के द्वारा विकसित की गयी कोविड-19 रोधी दवा 2-DG की पहली खेप जारी की है ?
Ans. डॉ हर्षवर्धन

Q.7. किस राज्य ने कोरोना से बेसहारा हुए बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने की घोषणा की है ?
Ans. दिल्ली सरकार

Q.8. भारतीय मूल की किस महिला को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार बनाया है ?
Ans. नीरा टंडन

Q.9. मैक्सिको की किस महिला ने हाल ही में मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब जीता है ?
Ans. एंड्रिया मेजा

Q.10. 18 मई को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस और विश्व एड्स दिवस

10th Part GK One Liner Question and Answer

Q.1. लेस्टर सिटी ने कितने साल की इतिहास में पहली बार FA कप का खिताब जीता है ?
Ans. 137 साल

Q.2. जुपिटर आइसी मून एक्सप्लोरर का परीक्षण किया है वह किस अंतरिक्ष एजेंसी का अंतरग्रहीय अंतरिक्ष यान है ?
Ans. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी

Q.3. भारत और इंडोनेशिया की नौसेवा ने किस सागर के दक्षिण भाग में “पैसेज एक्सरसाइज” का आयोजन किया है ?
Ans. अरब सागर

Q.4. किस वर्ष बनायीं गयी पाब्लो पिकासो की “Woman Sitting Near a window” पेंटिंग 754 करोड़ रुपये में बिकी है ?
Ans. 1932

Q.5. किस राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मलेरकोटला को नया जिला घोषित किया है ?
Ans. पंजाब

Q.6. 17 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व दूरसंचार दिवस

Q.7. रेलवे ने कोलकाता में कितने मीटर के सुरंग अभियान को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है ?
Ans. 800 मीटर

Q.8. भारतीय रेलवे ने डिजिटल इंडिया के तहत अब तक कितने रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा शुरु कर दी है ?
Ans. 6000 रेलवे स्टेशनों

Q.9. जाने-माने एयरलाइंस कंपनी “GoAir” ने खुद को रीब्रांड कर, नया नाम क्या रखा है ?
Ans. ‘Go First’

Q.10. फार्च्यून पत्रिका द्वारा विश्व के 50 बड़े नेताओं की सूची में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ?
Ans. जैसिंडा अर्डर्व

The Conclusion

अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते हैं।
इसके अलावा शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट जानकारियों के लिए हमें फॉलो करें।

Join Study Learner
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰
🌏●☞ Subscribe➠ यहाँ पर क्लिक करें Click Here
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰
Share & Support


Spread the love

Leave a Comment


error: Content is protected !!