Login
Login

40 प्रश्न एवं उत्तर सामान्य ज्ञान, 40 Question And Answer Of GK In Hindi

Spread the love

40 Question And Answer Of GK In Hindi, 40 प्रश्न एवं उत्तर सामान्य ज्ञान

सामान्य ज्ञान अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं बैंकिंग, बीमा, SSC, रेलवे आदि, में एक महत्वपूर्ण सेक्शन माना जाता है. हमारे आस-पास क्या हो रहा है के साथ-साथ स्टेटिक नॉलेज, उसकी अपडेट रखना न केवल परीक्षा में अच्छा  Perform करने में एक Aspirants की सहायता करता है, बल्कि उनके मौजूदा ज्ञान को भी बढ़ाता है.40 Question And Answer Of GK In Hindi  शायद ही कोई परीक्षा हो, जिसमें General Knowledge का महत्व न हों. इसलिए, GK प्रश्नों को हल करना उम्मीदवारों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होना चाहिए। 40 Question And Answer Of GK In Hindi

1 – 20 Que. (40 Question And Answer Of GK In Hindi)

प्रश्‍न 1- इतिहास का पिता किसे कहा जाता है।

उत्‍तर – हेरोडोटस ।
प्रश्‍न 2- मानव जीवन की घटनाओं का लिखित वर्णन क्‍या कहलाता है।

उत्‍तर – इतिहास ।

प्रश्‍न 3- पुरापाषाण युग में मानव की जीविका का मुख्‍य आधार क्‍या था।

उत्‍तर – शिकार करना ।

प्रश्‍न 4- आग का अविष्‍कार किस युग में हुआ था ।

उत्‍तर – पुरापाषाण युग में ।

प्रश्‍न 5- पहिए का अविष्‍कार किस युग में हुआ।

उत्‍तर – नवपाषण युग में ।

प्रश्‍न 6- हडप्‍पा सभ्‍यता का प्र‍चलित नाम क्‍या है।

उत्‍तर – सिन्‍धु घाटी की सभ्‍यता ।

प्रश्‍न 7- सिन्‍धु की घाटी सभ्‍यता में सर्वप्रथम घोडे के अवशेष कहॉं मिले थे ।

उत्‍तर – सुरकोटदा में ।

प्रश्‍न 8- सिन्‍धु घाटी सभ्‍यता के लोगों मुख्‍य व्‍यवसाय क्‍या था।

उत्‍तर – व्‍यापार ।

प्रश्‍न 9- सिन्‍धु की घाटी सभ्‍यता में घर किससे बने थे।

उत्‍तर – ईंटो से ।

प्रश्‍न 10- हडप्‍पा के लोग कौन सी फसल में सबसे आगे थे ।

उत्‍तर – कपास की फसल में ।

40 Question And Answer Of GK In Hindi

प्रश्‍न 11- भारत में मुद्रा का प्रचलन कब हुआ ।

उत्‍तर – 600 ई. पू. ।

प्रश्‍न 12- किस शासक ने अवंति को जीतकर मगध का हिस्‍सा बना दिया ।

उत्‍तर – शिशुनाग ने ।

प्रश्‍न 13- छटी सदी में भारत का सबसे शक्तिशाली राज्‍य कौन सा था ।

उत्‍तर – मगध ।

प्रश्‍न 14- किस शासक को ‘सेनिया’ (नियमित व स्‍थायी सेना रखने) वाला कहा जाता था ।

उत्‍तर – बिंबिसार को ।

प्रश्‍न 15- गृह पति का अर्थ क्‍या है ?

उत्‍तर – धनी किसान ।

प्रश्‍न 16- किस शासक ने राज्‍यरोहण के लिए अपने पिता की हत्‍या की तथा बाद में वह अपने पुत्र द्वारा मारा गया ।

उत्‍तर – अजातशत्रु ।

प्रश्‍न 17- विश्‍व का प्रथम गणतन्‍त्र किसके द्वारा और कहा स्‍थापित किया गया ।

उत्‍तर – लिच्‍छवी वंश द्वारा, वैशाली में ।

प्रश्‍न 18- महाजनपदों का उदय कब हुआ ।

उत्‍तर – छठी शताब्‍दी में ।

प्रश्‍न 19- किस जैन ग्रंथ में सोलह महाजनपदों का वर्णन है जो अंगुत्‍तर निकाय से थोडा अलग है।

उत्‍तर – भगवती सुत्‍त में ।

प्रश्‍न 20- भारत में पहला यूरोपीय आक्रमण किसके द्वारा किया गया ।

उत्‍तर – यूनानियों द्वारा ।

21-40 Que. (40 Question And Answer Of GK In Hindi)

40 Question And Answer Of GK In Hindi

प्रश्‍न 21- समुद्र के रास्‍ते भारत की खोज किसने की।

उत्‍तर – वास्‍कोडिगामा (17 मार्च, 1498 ई.) ।

प्रश्‍न 22- किसने भारत और यूरोप के बीच नए समुद्र मार्ग की खोज की।

उत्‍तर – वास्‍कोडिगामा।

प्रश्‍न 23- वास्‍कोडिगामा सबसे पहले भारत के किस बंदरगाह पर पहुंचा।

उत्‍तर – पश्चिमी तट पर स्थित कालीकट बंदरगाह।

प्रश्‍न 24- भारत में प्रथम पुर्तगाली वायसराय बनकर कौन आया।

उत्‍तर – 1505 ई. में फ्रांसिस्‍को द अल्‍मेडा।

प्रश्‍न 25- पुर्तगालियों ने अपनी व्‍यापारिक कोठी कहां खोली।

उत्‍तर – कोचिन।

प्रश्‍न 26- पुर्तगालियों के बाद भारत में कौन यूरोपी आए।

उत्‍तर – डच ।

प्रश्‍न 27- पहला डच यात्री कौन था जो भारत पहुंचा।

उत्‍तर – कार्नेलियन हाऊटमैन।

प्रश्‍न 28- डचों ने अपनी पहली कारोबारी फैक्‍ट्री कब और कहां लगाई।

उत्‍तर – 1605 ई. में मसूलीपट्टनम में।

प्रश्‍न 29- किसने भारत में पहली बार औद्योगिक वेतन भोगी रखने शुरू किए।

उत्‍तर – डच ।

प्रश्‍न 30- ईस्‍ट इंडिया कंपनी की स्‍थापना कब हुई।

उत्‍तर – 31 दिसंबर 1600 ई.।

40 Question And Answer Of GK In Hindi

प्रश्‍न 31- किसने ईस्‍ट इंडिया कंपनी को अधिकार पत्र प्रदान किया।

उत्‍तर – इंगलैंड की रानी एलिजाबेथ प्रथम ।

प्रश्‍न 32- शुरू में ईस्‍ट इंडिया कंपनी के कितने साझीदार थे।

उत्‍तर – 217 ।

प्रश्‍न 33- ईस्‍ट इंडिया कंपनी का पहला गवर्नर कौन था।

उत्‍तर – टॉमस स्मिथ।

प्रश्‍न 34- मुगल दरबार में जाने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था।

उत्‍तर – कैप्‍टन हॉकिन्‍स।

प्रश्‍न 35- अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्‍ट्री कहां खोली।

उत्‍तर – सूरत (1608 ई. में)।

प्रश्‍न 36- फोर्ट विलियम की स्‍थापना किसने की।

उत्‍तर – फर्रूखसियर ।

प्रश्‍न 37- बंगाल पर राजनीतिक रूप से अंग्रेजों ने अपना वर्चस्‍व कब और कैसे कायम किया।

उत्‍तर – 1757 ई. में पलासी के युद्ध के बाद।

प्रश्‍न 38- ईस्‍ट इंडिया कंपनी ने दिल्‍ली पर कब नियंत्रण किया।

उत्‍तर – 1764 में बक्‍सर युद्ध तथा 1765 में इलाहाबाद की संधि के बाद।

प्रश्‍न 39- कोलकाता शहर की नींव किसने रखी।

उत्‍तर – जॉर्ज चारनौक ।

प्रश्‍न 40- भारत में फ्रांसीसियों की प्रथम कोठी कब और कहां बनी।

उत्‍तर – सूरत (1668 ई. में)

40 Question And Answer Of GK In Hindi


Spread the love

Leave a Comment

error: Content is protected !!