Login
Login

Current Affairs 15 November 2021 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)

Spread the love

Current Affairs 15 November 2021 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)

Current Affairs 15 November 2021 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में)
इस पोस्ट में सभी Current Affairs 15 November 2021 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स) के  प्रश्न और उत्तर हिंदी में दिए गये है, आप सभी को याद करके कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं मे अच्छे अंक ला सकते है, जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के प्रश्न आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगा

Current Affairs 15 November 2021 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में)

कृपया पोस्ट को पूरा पढ़ें

Current Affairs 15 November 2021 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स)

Que.1 विश्व दयालुता दिवस हाल हीं मे कब मनाया गया हैं।
1)  11 नवम्बर
2) 13 नवम्बर
3) 12 नवम्बर
4) 15 नवम्बर
Ans.  2) 13 नवम्बर

Que.2 किस योजना के तहत ‘स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह’ मनाया गया है?
1) अमृत योजना
2) भारत योजना
3) मनरेगा योजना
4) इसमें से कोई नहीं
Ans. 3) मनरेगा योजना

Que. 3 राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF)’ के नए महानिदेशक कौन बने है ?
1) रामेश कटारा
2) अतुल करवाल
3) अमरनाथ यादव
4) युवराज कोटी
Ans.   2) अतुल करवाल

Que. 4 हाल ही में भारतीय नौसेना को स्कॉर्पीन पनडु्बी वेला सौंपी गई है. यह किस देश के साथ मिलकर विकसित की गई है ?
1) ईजराइल
2) केन्या
3) फ्रांस
4) ब्रिटेन
Ans. 3) फ्रांस

Que. 5 हॉकी इंडिया ने किस राज्य में होने वाले अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2021 के लिए विवेक सागर प्रसाद को कप्तान चुना है?
1) पंजाब
2) केरल
3) ओडिशा
4) गोवा
Ans.   3) ओडिशा

Current Affairs 15 November 2021 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में)  

Que.6 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किस बैंक की दो अभिनव ग्राहक केंद्रित पहलों का शुभारंभ किया है?
1) नाबार्ड
2) आईबीपीएस
3) भारतीय रिजर्व बैंक
4) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
Ans.  3) भारतीय रिजर्व बैंक

Que.7 निम्न में से किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने “सेफ स्त्री” और “माई कानून” नाम से दो साइबर सुरक्षा अभियान शुरू किए हैं?
1) फेसबुक
2) ट्विटर
3) व्हाट्सएप्प
4) इंस्टाग्राम
Ans.  4) इंस्टाग्राम

Que. 8 इनमे से किस विधानसभा ने हाल ही में केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया है?
1) दिल्ली विधानसभा
2) मुंबई विधानसभा
3) पंजाब विधानसभा
4) गुजरात विधानसभा
Ans.  3) पंजाब विधानसभा

Que.9 लंदन की प्रसिद्ध किस नदी में हाल ही में स्वास्थ्य जांच के दौरान सीहॉर्स, सील, ईल और शार्क पाई गयी है?
1)  नील नदी
2) अमेज़न नदी
3) मिसीसिपी-मिसौरी नदी
4) टेम्स नदी
  Ans.  4) टेम्स नदी

Que. 10 निम्न में से किस देश के चीन की हुआवेई और ZTE जैसी चीनी प्रौद्योगिकी कंपनियों को नेटवर्क उपकरण लाइसेंस प्राप्त करने से रोकने वाले कानून को मंजूरी दे दी है?
1) जापान
2) रूस
3) साउथ कोरिया
4) अमेरिका
  Ans.  4) अमेरिका

Quiz

Current Affairs 15 November 2021 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में)

यह  Current Affairs  Quiz टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं
टेस्ट ( Current Affairs 15 November 2021 In Hindi ) का उद्देश्य  छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।
क्विज में भाग लेने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

Current Affairs 15 November 2021 In Hindi Quiz

यहां देखें पिछले करेंट अफेयर्स :

All  Current Affairs : Click Here

Subscribe : Click Here

  प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के प्रश्न आपके लिए बेहद लाभदायक है

यदि आप ऐसे ही  Current Affairs , GK QUIZ, SSC, RAIWALY, PCS टेस्ट और अपनी तैयारी और अन्य जानकारियां लेना चाहते हैं तो इस साइट पर जो लाल रंग की घंटी आपको दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर दें.. वेबसाइट पर रोजाना नई जानकारियां डाली जाती है इसलिए समय समय पर नई रोचक जानकारी लेते रहे।

नीचे कमेंट करके जरूर बताना कि आपको यह पोस्ट कैसी लगी?


Spread the love

Leave a Comment


error: Content is protected !!