Current Affairs 11 March 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)
Current Affairs 11 March 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में)
इस पोस्ट में सभी Current Affairs 11 March 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स) के प्रश्न और उत्तर हिंदी में दिए गये है, आप सभी को याद करके कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं मे अच्छे अंक ला सकते है, जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के प्रश्न आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगा
Current Affairs 11 March 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में)
कृपया पोस्ट को पूरा पढ़ें
Current Affairs 11 March 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स)
Que.1 प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) किस दिन मनाया जाता है?
1) 10 अप्रैल
2) 12 मई
3) 4 मार्च
4) 20 नवंबर
Ans. 3) 4 मार्च
Que.2 हाल ही में 3 मार्च 2022 को विश्व श्रवण दिवस मनाया गया इसकी शुरुआत किस वर्ष की गई?
1) 2000
2) 2002
3) 2005
4) 2007
Ans. 4) 2007
Que. 3 किस भारतीय बैंक ने हाल ही में प्रतिबंधित रूसी संस्थानो को बैंकिंग माध्यमों के जरिये भुगतान पर रोक लगा दी है?
1) पीएनबी
2) एसबीआई
3) आईसीआईसीआई
4) इनमें से कोई नहीं
Ans. 2) एसबीआई
Que. 4 हाल ही में फिलिस्तीन में भारत के किस राजदूत का निधन हो गया है?
1) संजय सुधीर
2) पवन कपूर
3) मुकुल आर्य
4) राहुल सचदेवा
Ans. 3) मुकुल आर्य
Que. 5 हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के किस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
1) रॉड मार्श
2) पीटर नेविल
3) मैथ्यू वेड
4) टिम पैन
Ans. 1) रॉड मार्श
Current Affairs 11 March 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में)
Que.6 हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रीमियर लीग प्राइमरी स्टार्स परियोजना के तहत खेल, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटिश काउंसिल के साथ साझेदारी की है?
1) दिल्ली
2) बिहार
3) पंजाब
4) झारखंड
Ans. 1) दिल्ली
Que.7 हाल ही में रुड़की वाटर कॉन्क्लेव का उद्घाटन किसने किया?
1) अनिल वैष्णव
2) अश्वनी वैष्णव
3) गजेंद्र सिंह शेखावत
4) नरेंद्र सिंह तोमर
Ans. 3) गजेंद्र सिंह शेखावत
Que. 8 हाल ही में भारत और अमेरिका ने 19वीं सैन्य सहयोग बैठक कहां आयोजित की?
1) नई दिल्ली
2) आगरा
3) देहरादून
4) शिमला
Ans. 2) आगरा
Que.9 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘ऊंट संरक्षण व विकास नीति’ लागू करने की घोषणा की है?
1) पंजाब
2) कर्नाटक
3) छत्तीसगढ़
4) राजस्थान
Ans. 4) राजस्थान
Que.10 हाल ही में फ्यूचर जेनराली ने किस पालतू जानवर के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की?
1) बिल्ली
2) गाय
3) भैंस
4) कुत्ता
Ans. 4) कुत्ता
Quiz
Current Affairs 11 March 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में)
यह Current Affairs Quiz टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं
टेस्ट ( Current Affairs 11 March 2022 In Hindi ) का उद्देश्य छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।
क्विज में भाग लेने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
Current Affairs 11 March 2022 In Hindi Quiz
यहां देखें पिछले करेंट अफेयर्स :
- Current Affairs 15 August 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)
- Current Affairs 14 August 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)
- Current Affairs 13 August 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)
- Current Affairs 12 August 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)
- Current Affairs 11 August 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)
All Current Affairs : Click Here
Subscribe : Click Here
प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के प्रश्न आपके लिए बेहद लाभदायक है
यदि आप ऐसे ही Current Affairs , GK QUIZ, SSC, RAIWALY, PCS टेस्ट और अपनी तैयारी और अन्य जानकारियां लेना चाहते हैं तो इस साइट पर जो लाल रंग की घंटी आपको दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर दें.. वेबसाइट पर रोजाना नई जानकारियां डाली जाती है इसलिए समय समय पर नई रोचक जानकारी लेते रहे।
नीचे कमेंट करके जरूर बताना कि आपको यह पोस्ट कैसी लगी?