Login
Login

RBSE Solution for Class 9 Math Chapter 2 बहुपद

Spread the love

Last Updated on March 14, 2023 by Rohitash Kumawat

RBSE Solution for Class 9 Math Chapter 2 बहुपद

Chapter 2 बहुपद Ex 2.1

प्रश्न 1.
निम्नलिखित व्यंजकों में कौन-कौन एक चर में बहुपद हैं और कौन-कौन नहीं हैं ? कारण के साथ अपने उत्तर दीजिए
(i) 4x2 – 3x +7
उत्तर:
4x2 – 3x +7
दिया गया व्यंजक x के पदों में अर्थात् एक चर में बहुपद है। चूंकि व्यंजक में x की सभी घातें पूर्णांक हैं।

(v) x10 + y3 + t50
उत्तर:
x10 + y3 + t50
दिया गया व्यंजक एक चर में बहुपदीय नहीं है क्योंकि इस व्यंजक में तीन चर दिये गये हैं।

प्रश्न 2.
निम्नलिखित में से प्रत्येक में x का गुणांक लिखिए
(i) 2 + x2 + x
उत्तर:
2 + x2 + x
इस दिए गए बहुपदीय व्यंजक में x2 का गुणांक 1 हैं।

(ii) 2 – x2 + x3
उत्तर:
2 – x2 + x3
इस दिए गए बहुपदीय व्यंजक में x2 का गणांक -1 है।


इस दिए गए बहुपदीय व्यंजक में x2 का गुणांक ए है।

(iv) √2x – 1
उत्तर:
√2x – 1
इस दिए गए व्यंजक में x2 का पद है ही नहीं, यदि प्रदर्शित भी करें तो x2 का गुणांक शून्य होगा।

प्रश्न 3.
35 घात के द्विपद का और 100 घात के एकपदी का एक-एक उदाहरण दीजिए।
हल:
35 घात का द्विपद = 3x35 – 4
100 घांत का एक पदी = \sqrt{2}y100
विद्यार्थी इन दोनों उदाहरणों के अतिरिक्त भी अलग-अलग गुणांकों वाले कुछ और पद स्वयं भी लिख सकते हैं।

प्रश्न 4.
निम्नलिखित बहुपदों में से प्रत्येक बहुपद की घात लिखिए
(i) 5x3 + 4x2 + 7x
उत्तर:
5x3 + 4x2 + 7x
दिए गए बहुपदी व्यंजक में बहुपद की अधिकतम घात 3 है। अत: बहुपद की घात 3 है।

(ii) 4 – y2
उत्तर:
4 – y2
दिए गए बहुपदी व्यंजक में बहुपद की अधिकतम घातांक 2 है। अत: बहुपद की घात 2 है।

(iii) 5t – √7
उत्तर:
5t – √7
दिए गए बहुपदी व्यंजक में बहुपद की अधिकतम घातांक 1. है। अतः बहुपद की घात 1 है।

(iv) 3
उत्तर:
3
दिए गए व्यंजक में एक ही पद है जो x से रहित है। अतः यहाँ इस पद की घात 0 है।

प्रश्न 5.
बताइए कि निम्नलिखित बहुपदों में कौन-कौन बहुपद रैखिक हैं, कौन-कौन द्विघाती हैं और कौन-कौन त्रिघाती हैं
(i) x2 + x
उत्तर:
x2 + x
दिए गए व्यंजक का अधिकतम घातांक 2 है। अतः दिया गया व्यंजक द्विघाती बहुपद है।

(ii) x – x3
उत्तर:
x – x3
दिए गए व्यंजक का अधिकतम घातांक 3 है। अत: दिया गया व्यंजक त्रिघाती बहुपद है।

(iii) y + y2 + 4
उत्तर:
y + y2 + 4
दिए गए व्यंजक का अधिकतम घातांक 2 है। अतः दिया गया व्यंजक द्विघाती बहुपद है।

(iv) 1 + x
उत्तर:
1 + x
दिए गए व्यंजक का अधिकतम घातांक 1 है। अतः दिया गया व्यंजक एक रैखिक बहुपद है।

(v) 3t
उत्तर:
3t
दिए गए व्यंजक का अधिकतम घातांक 1 है। अतः दिया गया व्यंजक एक रैखिक बहुपद है।

(vi) r2
उत्तर:
r2
दिए गए व्यंजक का अधिकतम घातांक 2 है। अतः दिया गया व्यंजक एक द्विघाती बहुपद है।

(vii) 7x
उत्तर:
7x
दिए गए व्यंजक का अधिकतम घातांक 3 है। अतः दिया गया व्यंजक एक त्रिघाती बहुपद है। 

Chapter 2 बहुपद Ex 2.2

प्रश्न 1.
निम्नलिखित पर बहुपद 5x – 4x2 + 3 के मान ज्ञात कीजिए
(i) x = 0
(ii) x = – 1
(iii) x = 2
हल:
प्रश्नानुसार 5x – 4x2 + 3 = p (x)
(i) x = 0
.:. p(0) = 5.0 – 4.(0)2 + 3
= 0 – 0 + 3
= 3

(ii) x = – 1
p (- 1) = 5 (-1) – 4(-1)2 + 3
= -5 – 4 + 3
= – 6

(iii) x = 2
p (2) = 5(2) – 4 (2)2 + 3
= 10 – 16 + 3
= – 3

प्रश्न 2.
निम्नलिखित बहुपदों में से प्रत्येक बहुपद के लिए p (0), p (1) और p (2) ज्ञात कीजिए
(i) p (y) = y2 – y +1
(ii) p (1) = 2 + t + 2t2 – t3
(iii) p (x) = x
(iv) p (x) = (x – 1) (x + 1)
हल:
(i) p (y) = y2 – y + 1
p (0) = p (0) = (0)2 – (0) + 1
= 1

p (1) ⇒ p (1) = (1)2 – (1) + 1
= 1 – 1 + 1 = 1

p (2) ⇒ p (2) = (2)2 – (2) + 1
= 4 – 2 + 1 = 3

(ii) p (t) = 2 + t + 2t2 – t3
p (0) ⇒ p (0) = 2 + 0 + 2 (0)2 – (0)3
= 2 + 0 + 0 – 0 = 2

p (1) ⇒ p (1) = 2 + 1 + 2(1)2 – (1)3
= 2 + 1 + 2 – 1 = 4

p (2) ⇒ p (2) = 2 + 2 + 2 (2)2 – (2)3
= 2 + 2 + 8 – 8 = 4

(iii) p (x) = x3
p (0) ⇒ p (0) = (0)3 = 0
p (1) ⇒ p (1) = (1)3 = 1
p (2) ⇒ p (2) = (2)3 = 8

(iv) p (x) = (x – 1) (x + 1) = x2 – 1
p (0) ⇒ p (0) = (0)2 – 1 = – 1
p (1) ⇒ p (1) = (1)2 – 1= 0
p (2) ⇒ p (2) = (2)2 – 1 = 4 – 1 = 3

प्रश्न 3.
सत्यापित कीजिए कि दिखाए गए मान निम्नलिखित स्थितियों में संगत बहुपद के शून्यक हैं

(iii) p (x) = x2 – 1; x = 1, x = – 1
हल:
p (x) = x2 – 1; x = 1, x = – 1
सर्वप्रथम इस बहुपद में x = 1 रखने पर
p (1) = (1)2 – 1 = 1 – 1 = 0 पुनः इस बहुपद में x = – 1 रखने पर
p (- 1) = (- 1)2 – 1 = 1 – 1 = 0
अत: यह सत्यापित होता है कि मान x = 1 तथा – 1 बहुपद – 1 का शून्यक है।

(iv) p (x) = (x + 1) (x – 2); x = – 1, 2
हल:
p (x) = (x + 1) (x – 2); x = – 1, 2
सर्वप्रथम इस बहुलक में x = – 1 रखने पर ।
p (- 1) = (-1 + 1) (-1-2) = 0 . (-3) = 0

पुनः इस बहुपद में x = 2 रखने पर
p (2) = (2 + 1) (2 – 2) = 3.0 = 0
अतः यह सत्यापित होता है कि मान x = – 1 व 2 बहुपद (x + 1) (x – 2) का शून्यक है।

(v). p (x) = x2; x = 0
हल:
p (x) = x2; x = 0 इस बहुपद में x = 0 मान प्रतिस्थापित करने पर
p (0) = (0)2 = 0
अतः यह सत्यापित होता है कि मान x = 0 बहुपद p (x) = x का शून्यक है।

प्रश्न 4.
निम्नलिखित स्थितियों में से प्रत्येक स्थिति में बहुपद का शून्यक ज्ञात कीजिए
(i) p (x) = x + 5
हल:
p (x) = x + 5
इस पद में p (x) का शून्यक ज्ञात करना वैसा ही है जैसा कि समीकरण p (x) = 0 को हल करना।
अर्थात् x + 5 = 0
या x = -5
अतः – 5 बहुपद x + 5 का एक शून्यक है।

(ii) p (x) = x – 5
हल:
p (x) = x – 5
इस पद में p (x) का शून्यक ज्ञात करना वैसा ही है जैसा कि समीकरण p (x) = 0 को हल करना।
अर्थात् x – 5 = 0
या x = 5
अत: 5 बहुपद x – 5 का एक शून्यक है।

(iii) p (x) = 2x + 5
हल:
p (x) = 2x + 5
इस पद में p (x) का शून्यक ज्ञात करना वैसा ही है जैसा कि समीकरण p (x) = 0 को हल करना।
अर्थात् 2x + 5 = 0

(iv) p (x) = 3x – 2
हल:
p (x) = 3x – 2
इस पद में p (x) का शून्यक ज्ञात करना वैसा ही है जैसा कि समीकरण p (x) = 0 को हल करना।
अर्थात् 3x – 2 = 0

(v) p (x) = 3x
हल:
p (x) = 3x
इस पद में p (x) का शून्यक ज्ञात करना वैसा ही है जैसा कि समीकरण p (x) = 0 को हल करना।
अर्थात् 3x = 0
या x = 0
अतः x = 0 इस बहुपद का एक शून्यक है।

(vi) p (x) = ax; a ≠ 0
हल:
p (x) = ax; a ≠ 0
इस पद में p (x) का शून्यक ज्ञात करना वैसा ही है जैसा कि समीकरण p (x) = 0 को हल करना।
अर्थात् ax = 0
या x= 0 ⇒ 0
अतः 0 बहुपद ax का शून्यक है।

(vii) p (x) = cx + d; c ≠ 0, c, d वास्तविक संख्याएँ हैं।
हल:
p (x) = cx + d; c # 0, c, d वास्तविक संख्याएँ हैं।
इस पद में p (x) का शून्यक ज्ञात करना वैसा ही है जैसा कि समीकरण p (x) = 0 को हल करना।
अर्थात् cx + d = 0
या cx = -d

Chapter 2 बहुपद Ex 2.3

प्रश्न 1.
x3 + 3x2 + 3x + 1 को निम्नलिखित से भाग देने पर शेषफल ज्ञात कीजिए
(i) x + 1
हल:
प्रश्नानुसार x3 + 3x2 + 3x + 1 = x + 1


यहाँ शेषफल 0 है।

वैकल्पिक विधि-x + 1 का शून्यक – 1 है।
अत: p (x) में x = – 1 रखने पर
p (- 1) = (-1)3 +3 (-1)2 +3 (-1) + 1
= – 1 + 3 – 3 + 1 = 0 जो कि शेषफल है।


अतः शेषफल 27/8 है।

(iii) x
हल:
प्रश्नानुसार p (x) = x3 + 3x2+ 3x + 1
यहाँ भाजक x है अत: x = 0 लेने पर
p (0) = (0) + 3 (0) + 3 (0) + 1
= 0 + 0 + 0 + 1 = 1
अर्थात् p (0) = 1
अतः शेषफल 1 है।

(iv) x + π
हल:
प्रश्नानुसार p (x) = x3 + 3x2 + 3x + 1 यहाँ x + π भाजक है ।
अतः x + π = 0 लेने पर या x = – π
अब p (x) में x = – π प्रतिस्थापित करने पर
p (- π) = (-π)3 + 3 (-π)2 + 3 (-π) + 1
= – π3 + 3π2 – 3π + 1
अतः शेषफल – π3 + 3π2 – 3π + 1 है।

(v) 5 + 2x
हल:
प्रश्नानुसार p (x) = x3 + 3x2 + 3x + 1 यहाँ भाजक 5 + 2x है।
अत: 5 + 2x = 0 लेने पर
2x = -5

प्रश्न 2.
x3 – ax2 + 6x – a को x – a से भाग देने पर शेषफल ज्ञात कीजिए।
हल:
माना कि p (x) = x3 – ax2 + 6x – a यहाँ भाजक x – a है
∴ माना x – a = 0
या x = a अब बहुपद में x = a

प्रतिस्थापित करने पर
p (a) = (a)3 – a (a)2 + 6 (a)- a
= a3 – a2 + 6a – a
= 5a
अतः शेषफल 5a है।

प्रश्न 3.
जाँच कीजिए कि 7 + 3x, 3x3 + 7x का एक गुणनखण्ड है या नहीं?
हल:
हम जानते हैं कि दिया हुआ बहुपद p (x) = 7 + 3x का गुणज केवल तब होगा जबकि 7 + 3x से p (x) को भाग देने पर कुछ भी शेष न बचे।
अब 7 + 3x = 0 लेने पर
7+ 3x = 0
या 3x = – 7
या x = -7
दिए हुए बहुपद में x का यह मान प्रतिस्थापित करने पर
RBSE Solutions for Class 9 Maths Chapter 2 बहुपद Ex 2.3 4

Chapter 2 बहुपद Ex 2.4

प्रश्न 1.
बताइए कि निम्नलिखित बहुपदों में से किस बहुपद का एक गुणनखण्ड x + 1 है
(i) x3 + x2 + x + 1
हल:
माना कि p (x) = x3 + x2 + x + 1
यहाँ x + 1 का शून्यक – 1 है
तब p (- 1) = (- 1)3 + (- 1)2 + (- 1) + 1
= – 1 + 1 – 1 + 1
= 0
अतः गुणनखण्ड प्रमेय के अनुसार x + 1, बहुपद x3 + x2 + x + 1 का एक गुणनखण्ड है।

(ii) x4 + x3 + x2 + x + 1
हल:
माना कि p (x) = x4 + x3 + x2 + x + 1
यहाँ x + 1 का शून्यक – 1 है
तब p (- 1) = (-1)4 + (- 1)3 + (- 1)2 + (-1) + 1
= 1 – 1 + 1 – 1 + 1
= 1 ≠ 0
अतः गुणनखण्ड प्रमेय के अनुसार x + 1, बहुपद x4 + x3 + x2 + x + 1 का एक गुणनखण्ड नहीं है।

(iii) x4 + 3x3 + 3x2 + x + 1
हल:
माना कि p (x) = x4 + 3x3 + 3x2 + x + 1
यहाँ x + 1 का शून्यक – 1 है
तब p (- 1) = (-1)4 + 3 (- 1)3 + 3 (-1)2 + (-1) + 1
= 1 – 3 + 3 – 1 + 1
= 1 ≠ 0
अतः गुणनखण्ड प्रमेय के अनुसार x + 1, बहुपद x4 + 3x3 + 3x2 + x + 1 का एक गुणनखण्ड नहीं है।

(iv) x3 – (2 + √2)x + √2
हल:
माना कि p (x) = x3 – (2 + √2)x + √2
यहाँ x + 1 का शून्यक – 1 है
तब p (- 1) = (- 1)3 – (- 1) – (2 + √2) (-1) + √2
= – 1 – 1 + 2 + √2 + √2
= 2√2 + 0
अतः गुणनखण्ड प्रमेय के अनुसार x + 1, बहुपद x3 – (2 + √2)x + √2 का एक गुणनखण्ड नहीं है।

प्रश्न 2.
गुणनखण्ड प्रमेय लागू करके बताइए कि निम्नलिखित स्थितियों में से प्रत्येक स्थिति में g (x), p (x) का एक गुणनखण्ड है या नहीं
(i) p (x) = 2x3 + x2 – 2x – 1, g (x) = x + 1
हल:
प्रश्नानुसार
p (x) = 2x3 + x2 – 2x – 1
तथा g (x) = x + 1
अब x + 1 = 0 या x = – 1

x = – 1 का मान p (x) में प्रतिस्थापित करने पर
p (- 1) = 2 (- 1)3 + (- 1)2 – 2 (- 1) – 1
= – 2 + 1 + 2 – 1
= 0
अत: गुणनखण्ड प्रमेय के अनुसार g (x) = x + दिए गए बहुपद p (x) = 2x + 2 – 2x – 1 का एक गुणनखण्ड है।

(ii) p (x) = x3 + 3x2 + 3x + 1, g (x) = x + 2
हल:
प्रश्नानुसार p (x) = x3 + 3x2 + 3x + 1
तथाg (x) = x + 2
अब x + 2 = 0 या x = – 2

x = – 2 मान दिए गए p (x) में प्रतिस्थापित करने पर
p (-2) = (-2)3 + 3 (-2)2 + 3 (-2) + 1
= – 8 + 12 – 6 + 1
= – 14 + 13
= – 1 ≠ 0
अतः गुणनखण्ड प्रमेय के अनुसार g (x) = x + 2 दिए गए बहुपद p (x) = x3 + 3x2 + 3x + 1 का एक गुणनखण्ड नहीं है।

(iii)p (x) = x3 – 4x2 + x + 6, 8 (x) = x – 3
हल:
प्रश्नानुसार p (x) = x3 – 4x2 + x + 6 तथा
g (x) = x – 3 अब x – 3 = 0 या x = 3

x = 3 मान दिए गए p (x) में प्रतिस्थापित करने पर
p (3) = (3)3 – 4(3)2 + (3) + 6
= 27 – 36 + 3 + 6
= 36 – 36
= 0
अतः गुणनखण्ड प्रमेय के अनुसार g (x) = x – 3 दिए गए बहुपद p (x) = r – 4r + x + 6 का एक गुणनखण्ड है।

प्रश्न 3.
k का मान ज्ञात कीजिए जबकि निम्नलिखित स्थितियों में से प्रत्येक स्थिति में (x – 1), p (x) का एक गुणनखण्ड हो
(i) p (x) = x2 + x + k
हल:
प्रश्नानुसार (x – 1) बहुपद p (x) = + x + k का एक गुणनखण्ड है
अत: बहुपद में x = 1 रखने पर
p (1) = 0 होना चाहिए।

अर्थात् (1)2 + 1 + k = 0
1 + 1 + k = या
2 + k = 0
k = – 2

(ii) p (x) = 2x2 + kx + √2
हल:
प्रश्नानुसार (x – 1) बहुपद p (x) = 2x2 + kx + √2 का एक गुणनखण्ड है
अत: बहुपद में x = 1 रखने पर
p (1) = 0 होना चाहिए।
अर्थात् 2 (1)2 + k (1) + √2 = 0
या 2 + k + √2 = 0
या k= -(2 + √2)

(iii) p (x) = kx2 – √2x + 1
हल:
प्रश्नानुसार (x – 1) बहुपद p (x) = kx2 – √2x + 1 का एक गुणनखण्ड है अत: बहुपद में x = 1 रखने पर
p (1) = 0 होना चाहिए।
अर्थात् k (1)2 – √2 (1) + 1 = 0
या k – √2 + 1 = 0.
k = √2 – 1

(iv) p (x) = kx2 – 3x + k
हल:
प्रश्नानुसार (x – 1) बहुपद p (x) = kr – 3x + k का एक गुणनखण्ड है
अत: बहुपद में x = 1 रखने पर
p (1) = 0 होना चाहिए।
अर्थात् k(1)2 – 3 (1) + k = 0
k – 3 + k = 0
2k – 3 = 0
या k = 3/2

प्रश्न 4.
गुणनखण्ड ज्ञात कीजिए
(i) 12x2 – 7x + 1
हल:
12x2 – 7x + 1
यहाँ पर x का गुणांक = – 7
∴ दो संख्याओं का योग – 4 + (-3) लेना है।
और x का गुणांक x स्थिर पद = 12 × 1 = 12
∴ दो संख्याओं का गुणा – 4 × (-3) लेना है।
= 12x2 – 4x – 3x + 1
= 4x (3x – 1) – 1 (3x – 1)
= (3x – 1) (4x – 1)

(ii) 2x2 + 7x + 3
हल:
2x2 + 7x + 3
x का गुणांक = 7 = 1 + 6
का गुणांक x स्थिर पद = 2 × 3 = 6
∴ दो संख्याओं का गुणा 6 × 1 लेना है।
= 2x2 + 6x + x + 3
= 2r (x + 3) + 1 (x + 3)
= (x + 3) (2x + 1)

(iii) 6x2 + 5x – 6
हल:
6x2 + 5x – 6
यहाँ पर x का गुणांक = 5
का गुणांक – स्थिर पद = 6 × (-6) = – 36
∴ दो संख्याओं का योग 9 + (-4) = 5 लेना है।
और दो संख्याओं का गुणनफल 9 × (-4) = – 36 लेना है।
= 6x2 + 9x – 4x – 6
= 3x (2x + 3) – 2 (2x + 3)
= (2x + 3) (3x – 2)

(iv) 3x2 – x – 4
हल:
3x2 – x – 4
यहाँ पर x का गुणांक = – 1
x2 का गुणांक x स्थिर पद
3x (-4) = – 12
∴ दो संख्याओं का योग = – 4 + 3 = – 1
और दो संख्याओं का गुणनफल = -4 × 3 = – 12..
= 3x2 – 4x + 3x – 4
= x (3x – 4) + 1 (3x – 4)
= (3x – 4) (x + 1)

प्रश्न 5.
गुणनखण्ड ज्ञात कीजिए
(i) x3 – 2x2 – x + 2
हल:
माना कि p (x) = x3 – 2x2 – x + 2
दिए गए बहुपद के अचर पद 2 के समस्त 1 गुणनखण्ड क्रमशः + 1 तथा + 2 हैं। निरीक्षण द्वारा बहुपद में x = – 1 रखने पर
p (- 1) = (- 1)3 – 2 (- 1)2 – (- 1) + 2
= – 1 – 2 + 1 + 2
= 0
अर्थात् गुणनखण्ड प्रमेय के अनुसार (x + 1) दिए गए बहुपद का एक गुणनखण्ड है।

अब बहुपद p (x) को x + 1 से भाग देने पर


अतः x3 – 2x2 – x + 2 = (x + 1) (x2 – 3x + 2)
अब x2 – 3x + 2 के गुणनखण्ड करने के लिए मध्य पद को विभाजित कर या गुणनखण्ड प्रमेय का प्रयोग करने पर
अर्थात् x3 – 2x2 – x + 2
= (x + 1) (x2 – 3x + 2)
= (x + 1) [x2 – 2x – x + 2]
= (x + 1) [x (x – 2) – 1 (x – 2)]
= (x + 1) (x – 2) (x – 1)
= (x + 1) (x – 1) (x – 2)

(ii) x3 – 3x2 – 9x – 5
हल:
माना कि p (x) = x3 – 3x2 – 9x – 5
दिए गए बहुपद के अचर पद 5 के समस्त गुणनखण्ड क्रमशः + 1 तथा + 5 हैं।
निरीक्षण द्वारा बहुपद में x = – 1 रखने पर
p (- 1) = (- 1)3 – 3 (- 1)2 – 9(-1)-5
= – 1 – 3 + 9 – 5
= – 9 + 9 = 0
अर्थात् गुणनखण्ड प्रमेय के अनुसार (x + 1) दिए गए बहुपद का एक गुणनखण्ड है।
अब बहुपद p (x) को x + 1 से भाग देने पर

अत: x3 – 3x2 – 9x – 5 = (x + 1)(x2 – 4x – 5)
अब x2 – 4x – 5 के गुणनखण्ड करने के लिए मध्य पद को विभाजित कर या गुणनखण्ड प्रमेय का प्रयोग करने पर
अर्थात् x3 – 3x2 – 9x – 5
= (x + 1) (x2 – 4x – 5)
= (x + 1) [x2 – 5x + x – 5]
= (x + 1) [x (x – 5) + 1 (x – 5)]
= (x + 1) (x – 5) (x + 1)
= (x + 1) (x + 1) (x – 5)

(iii) x3 + 13x2 + 32x + 20
हल:
माना कि p (x) = x3 + 13x2 + 32x + 20
दिए गए बहुपद के अचर पद 20 के समस्त गुणनखण्ड क्रमशः + 1, + 2, + 4, + 5, + 10 तथा + 20 हैं।

निरीक्षण द्वारा बहुपद में x = – 1 रखने पर
p (- 1) = (-1)3 + 13 (-1)2 + 32 (-1) + 20
= – 1 + 13 – 32 + 20
= 33 – 33
= 0
अर्थात् गुणनखण्ड प्रमेय के अनुसार (x + 1) दिए गए बहुपद का एक गुणनखण्ड है।
अब बहुपद p (x) को x + 1 से भाग देने पर

अत: x3 + 13x2 + 32x + 20 = (x + 1) (x2 + 12x + 20)
अब x2 + 12x + 20 के गुणनखण्ड ज्ञात करने के लिए मध्य पद को विभाजित कर या गुणनखण्ड प्रमेय का प्रयोग करने पर
अर्थात् x3 + 13x2 + 32x + 20
= (x + 1) (x2 + 12x + 20)
= (x + 1) [x2 + 10x + 2x + 20]
= (x + 1) [x (x + 10) + 2 (x+ 10)]
= (x + 1) (x + 10) (x + 2)
= (x + 1) (x + 2) (x + 10)

(iv) 2y3 + y2 – 2y – 1
हल:
माना कि p (y) = 2y3 + y2 – 2y – 1
दिए गए अचर पद 1 के समस्त गुणनखण्ड + 1 हैं।
निरीक्षण द्वारा बहुपद में y = 1 रखने पर
p (1) = 2 (1)3 + (1)2 – 2 (1) – 1
= 2 + 1 – 2 – 1
= 3 – 3 = 0
अर्थात् गुणनखण्ड प्रमेय के अनुसार (y – 1) दिए गए बहुपद का एक गुणनखण्ड है।
अब बहुपद p (y) को y – 1 से भाग देने पर

अत: 2y3 + y2 – 2y – 1 = (y – 1) (2y2 + 3y + 1)
अब 2y2 + 3y + 1 के गुणनखण्ड ज्ञात करने के लिए मध्यपद को विभाजित कर या गुणनखण्ड प्रमेय का प्रयोग करने पर
अर्थात् 2y3 + y2 – 2y – 1
= (y – 1) (2y2 + 3y + 1)
= (y – 1) [2y2 + 2 + y + 1]
= (y – 1) [27 (y + 1) + 1 (y + 1)]
= (y – 1) (y + 1) (2) + 1) 

Chapter 2 बहुपद Ex 2.5

प्रश्न 1.
उपयुक्त सर्वसमिकाओं को प्रयोग करके निम्नलिखित गुणनफल ज्ञात कीजिए
(i) (x + 4) (x + 10)
हल:
(x + 4) (x + 10) दी गई सर्वसमिका (x + a) (x + b) = x + (a + b)x + ab का प्रयोग करने पर,
यहाँ a = 4 व b = 10 है।
(x + 4) (x + 10) = x2 + (4 + 10) x + 4.10
= x2 + 14x + 40

(ii) (x + 8) (x – 10)
हल:
(x + 8) (x – 10)
दी गई सर्वसमिका (x + a) (x + b) = x2 + (a + b) x + ab का प्रयोग करने पर, यहाँ a = 8 तथा b = – 10
अर्थात् (x + 8) (x – 10)= x + (8 – 10)x + 8 (- 10)
= x2 – 2x – 80

(iii) (3x + 4) (3x – 5)
हल:
(3x + 4) (3x – 5) यहाँ माना 3x = ।
∴ दिया गया व्यंजक = (y + 4) (y – 5)
दी गई सर्वसमिका (x + a) (x + b) = x2 + (a + b) x + ab का प्रयोग करने पर,
यहाँ a = 4 तथा b = -5
अर्थात् (y + 4) (y – 5) = y2 + (4 – 5)y +4. (-5)
= y2 – y – 20

अब पुनः y का मान रखने पर
= (3x)2 – 3x – 20
= 9x2 – 3x – 20

अब पुनः x का मान रखने पर
= (y)2 – 9494
= y2 – 9494

(v) (3 – 2x) (3 + 2x)
हल:
(3 – 2x) (3 + 2x)
= – (2x – 3) (2x + 3)
= – (2x + 3) (2x – 3)

यहाँ माना 2x = y
∴ दिया गया व्यंजक = – (y + 3) (v – 3)
दी गई सर्वसमिका (x + a) (x + b) = x2 + (a + b)x + ab का प्रयोग करने पर, यहाँ a = 3, b = – 3
अर्थात् – (y + 3) (y – 3)
= – [y2 + (3 – 3) y – 9]
= – [y2 – 9] के स्थान पर 2x मान प्रतिस्थापित करने पर
= – [(2x)2– 9] = – [4x2 – 9]
= 9 – 4x2

प्रश्न 2.
सीधे गुणा किए बिना निम्नलिखित गुणनफलों के मान ज्ञात कीजिए-
(i) 103 × 107
हल:
103 × 107 = (100 + 3) x (100 + 7)
सर्वसमिका (x + a) (x + b) = x2 + (a + b) x + ab का प्रयोग करने पर
यहाँ a = 3, b = 7 तथा x = 100 अर्थात् (100 + 3) (100 + 7)
= (100) + (3 + 7) 100 + 3 × 7 = 10000 + 1000 + 21
= 11021

(ii) 95 × 96
हल:
95 × 96 = (100 – 5) (100 – 4)
सर्वसमिका (x + a) (x + b) = x2 + (a + b)x + ab का प्रयोग करने पर
यहाँ a = – 5, b = – 4 तथा x = 100 अर्थात् (100 – 5) (100 – 4)
= (100) + (-5 – 4) 100 + -5 × – 4
= 10000 – 900 + 20 = 10020 – 900
= 9120

(iii) 104 × 96
हल:
104 × 96 = (100 + 4) (100 – 4)
= (100)2 – (4)2 सर्वसमिका a2 – b2 = (a + b) (a – b) का प्रयोग करने पर
यहाँ a = 100 तथा b = 4
अर्थात् (100)2 – (4)2
= 10000 – 16
= 9984

प्रश्न 3.
उपयुक्त सर्वसमिकाएँ प्रयोग करके निम्नलिखित का गुणनखण्डन कीजिए
(i) 9x2 + 6xy + y2
हल:
9x2 + 6xy + y2
सर्वसमिका (a + b)2 = a2 + 2ab + b2 का प्रयोग करने पर
अर्थात् 9x2 + 6xy + y2
= (3x)2 + 2 (3x) (y) + (y)2
= (3x + y) = (3x + y) (3x + y)

(ii) 4y2 – 4y + 1
हल:
4y2 – 4y + 1
सर्वसमिका (a – b)2 = a2 – 2ab + b2 का प्रयोग करने पर अर्थात् 4y2 – 4y + 1
= (2y)2 – 2 (2y) (1) + (1)2
= (2y – 1)2
= (2y – 1) (2y – 1) उत्तर

प्रश्न 4.
उपयुक्त सर्वसमिकाओं का प्रयोग करके निम्नलिखित में से प्रत्येक का प्रसार कीजिए
(i) (x + 2y + 4z)2
हल:
(x + 2y + 4z)2
सर्वसमिका (a + b + c) = a2 + b2 + c2 + 2ab + 2bc + 2ca के अनुसार पद
(x + 2y + 4z)2 तथा (a + b + c)2 की तुलना करने पर
a = x, b = 2y तथा c = 4z
(x + 2y + 4z)2 = (x)2 + (2y)2 + (4z)2 + 2 . x. 2y + 2 . 2y . 4z + 2 . 4z . x
= x2 + 4y2 + 16z2 + 4xy + 16yz + 8xz.

(ii) (2x – y + z)2
हल:
(2x – y + z)2 = [2x + (- y) + z]2
सर्वसमिका (a + b + c)2 = a2 + b2 + c2 + 2ab + 2bc + 2ca के अनुसार
पद [2x + (-y) + z]2 तथा (a + b + c)2 की तुलना करने पर
[2x + (-y) + 2]2 = (2x)2 + (-y)2 + (z)2 + 2 (2x) (-y) + 2 (-y) (2) + 2 (2) (2x)
= 4 + y + z – 4xy – 2yz + 4zx

(iii) (- 2x + 3y + 2z)2
हल:
(- 2x + 3y + 2z)2 = [(- 2x) + 3y + 22]2
सर्वसमिका (a + b + c)2 = a2 + b2 + c2 + 2ab + 2bc + 2ca के अनुसार पद [(- 2x) + 3y + 2z]2 तथा (a + b + c)2 की तुलना करने पर
[(- 2x) + 3y + 2z]2 = (- 2x)2 + (3y)2 + (2z)2 + 2 (- 2x) (3y) + 2 (3y) (27) + 2 (25) (-2x)
= 4x2 + 9y2 + 4z2 – 12xy + 12yz – 8x

(iv) (3a – 7b – c)2
हल:
(3a – 7b – c)2 = [(3a) + (-7b) + (-c)]2
सर्वसमिका (a + b + c)2 = a2 + b2 + c2 + 2ab + 2bc + 2ca के अनुसार
पद [(3a) + (-7b) + (-c)]2 तथा (a + b + c)2 की तुलना करने पर
[(3a) + (-7b) + (-c)]2 = (3a)2 + (-7b)2 + (- c)2 + 2 (3a) (- 7b) + 2 (- 7b)(-c) + 2 (- c) (3a)
= 9a2 + 49b2 + c2 – 42ab + 14bc – 6ca

(v) (- 2x + 5y – 3z)2
हल:
(- 2x + 5y – 3z)2 = [(-2x) + 5y + (-3z)]2
सर्वसमिका (a + b + c)2 = a2 + b2 + c2 + 2ab + 2bc + 2ca के अनुसार
पद [(-2x) + 5y + (-3z)]2 तथा (a + b + c)2 की तुलना करने पर [(- 2x) + 5y + (-3z)]2 = (- 2x)2 + (5y)2 + (-3z)2 + 2 (- 2x) (5y) + 2 (5y)(-3z) + 2 (-3z) (-2x)
= 4x2 + 25y2 + 9z2 – 20xy – 30yz + 12xz.

RBSE Solutions for Class 9 Maths Chapter 2 बहुपद Ex 2.5 1

प्रश्न 5.
गुणनखण्डन कीजिए
(i) 4x2 + 9y2 + 16z2 + 12xy – 24yz – 16xz.
हल:
4x2 + 9y2 + 16z2 + 12xy – 24yz – 16xz.
सर्वसमिका a2 + b2 + c2 + 2ab + 2bc + 2ca के अनुसार = (2x)2 + (3y)2 + (-4z)2 + 2 (2x) (31) + 2 (3y) (-4z) + 2 (-4z) (2x)
= (2x + 3y – 4z)2 = (2x + 3y -4z) (2x + 3y – 47)

(ii) 2x2 + y2 + 8z2 – 2√2xy + 4√2yz – 8xz.
हल:
2x2 + y2 + 8z2 – 2√2xy + 4√2yz – 8xz.
सर्वसमिका a2 + b2 + c2 + 2ab + 2bc + 2ca के अनुसार
= (-√2x)2 + (y)2 + (2√2)2 +2(-√2x)(y) + 2(y) (2√2z) + 2(2√2z)(-√2x)
= [(-√2x) + y + (2√2z)]
= (-√2x + y + 2√2z)
=(-√2x + y + 2√2z)(-√2x + y+2√2z)

प्रश्न 6.
निम्नलिखित घनों को प्रसारित रूप में लिखिए
(i) (2x + 1)3
हल:
(2x + 1)3
सर्वसमिका (a + b)3 = a3 + b3 + 3ab (a + b) के अनुसार
अब पद (a + b)3 तथा (2x + 1)3 की तुलना करने पर
यहाँ a = 2x तथा b = 1
∴ (2x + 1)3
= (2x)3 + (1)3 + 3 (2x ). 1 . (2x + 1)
= 8x3 + 1 + 6x . (2x + 1)
= 8x3 + 1 + 12x2 + 6x
= 8x3 + 12x2 + 6x + 1 उत्तर

(ii) (2a – 3b)3
हल:
(2a – 3b)3
सर्वसमिका (a – b)3 = a3 – b3 – 3ab (a – b) के अनुसार
अब पद (a – b)3 तथा [(2a) – (3b)]3 की तुलना करने पर
यहाँ a = 2a तथा b = 3b
∴ (2a – 3b)3
= (2a)3 – (3b)3 -3 (2a) (3b) (2a – 3b)
= 8a3 – 27b3 – 18ab (2a – 3b)
= 8a3 – 27b3 – 36a2b + 54ab2

प्रश्न 7.
उपयुक्त सर्वसमिकाएँ प्रयोग करके निम्नलिखित के मान ज्ञात कीजिए
(i) (99)3
हल:
(99)3 = (100 – 1)3
सर्वसमिका (a – b)3 = a3 – b3 – 3ab (a – b) के अनुसार
अब पद (a – b)3 तथा (100 – 1)3 की तुलना करने पर
यहाँ a = 100 तथा b = 1
∴ (100 – 1)3 = (100)3 – (1)3 – 3(100) (1) (100 – 1)
= 1000000 – 1 – 300 (100 – 1)
= 1000000 – 1 – 30000 + 300
= 1000300 – 30001
= 970299

(ii) (102)3
हल:
(102)3 = (100 + 2)3
सर्वसमिका (a + b)3 = a3 + b3 + 3ab (a + b) के अनुसार
अब पद (a + b)3 तथा (100 + 2)3 की तुलना करने पर ।
यहाँ a = 100 तथा b = 2
∴ (100 + 2)3
= (100)3 + (2)3 + 3(100) (2) (100 + 2)
= 1000000 + 8 + 600 (100 + 2)
= 1000000 + 8 + 60000 + 1200
= 1061208

(iii) (998)3
हल:
(998)3 = (1000 – 2)3
सर्वसमिका (a – b)3 = a3 – b3 – 3ab (a – b) के अनुसार
अब पद (a – b)3 तथा (1000 – 2)3 की तुलना करने पर
यहाँ a = 1000 तथा b = 2
:. (1000 – 2)3 = (1000)3 – (2)3 – 3(1000) (2) (1000 – 2)
= 1000000000 – 8 – 6000 (1000 – 2)
= 1000000000 -8-6000000 + 12000
= 1000012000 – 6000008
= 994011992

प्रश्न 8.
निम्नलिखित में से प्रत्येक का गुणनखण्डन कीजिए
(i) 8a3 + b3 + 12a2b+ 6ab2
हल:
8a3 + b3 + 12a2b + 6ab2
[सर्वसमिका x3 + y 3+ 3xy (x + y) = (x + y)3 के अनुसार]
यहाँ x = 2a तथा y = b दिए हुए व्यंजक को इस प्रकार लिखा जा सकता है
∴ = (2a)3 + (b)3 + 3(2a) (b) (2a + b)
= (2a + b)3

(ii) 8a3 – b3 – 12a2b + 6ab2
हल:
8a3 – b3 – 12a2b + 6ab2
सर्वसमिका x3 – y3 – 3xy (x – y) = (x – y)3 के अनुसार
यहाँ x = 2a, y = b
∴ = (2a)3 – (b)3 – 3 (2a) (b) (2a – b)
= (2a – b)3

(iii) 27 – 125a3 – 135a + 225a2
हल:
27 – 125a3 – 135a + 225a2
सर्वसमिका x3 – y3 – 3xy (x – y) = (x – y)3 के अनुसार
यहाँ x = 3, y = 5a
∴ = (3)3 – (5a)3 – 3(3) (5a) (3 – 5a)
= (3 – 5a)3

(iv) 64a3 – 27b3 – 144a2b + 108ab2
हल:
64a3 – 27b3 – 144a2b + 108ab2
सर्वसमिका x3 – y3 – 3xy (x – y) = (x – y)3 के अनुसार
यहाँ x = 4a तथा y = 3b
∴ = (4a)3 – (3b)3 – 3(4a) (3b) (4a – 3b)
= (4a – 3b)3

प्रश्न 9.
सत्यापित कीजिए
(i) x3 + y3 = (x + y) (x2 – xy + y2)
हल:
x + y = (x + y) (x2 – xy + y2)
R.H.S. = (x + y) (x2 – xy + y2)
= x (x2 – xy + y2) + y (x2 – xy + y2)
= x3 – x2y + xy2 + x2y – xy2 + y3
= x3 + x2y – x2y + xy2 – xy2 + y3
= x3 + y3
= L.H.S.

(ii) x3 – y3 = (x – y) (x2 + xy + y2)
हल:
x3 – y3 = (x – y) (x2 + xy + y2)
R.H.S: = (x – y) (x2 + xy + y2)
= x (x2 + xy + y2) – y (x2 + xy + y2)
= x3 + x2y + xy2 – yx2 – xy2 – y3
= x3 + x2y – x2y + xy2 – xy2 – y3
= x3 – y3
= L.H.S.

प्रश्न 10.
निम्नलिखित में से प्रत्येक का गुणनखण्डन कीजिए
(i) 27y3 + 125z3
हल:
27y3 + 125z3
सर्वसमिका a + b = (a + b) (a2 – ab + b2) । के अनुसार
यहाँ a = 3y तथा b = 5z
अर्थात् 27y3 + 125z3
= (3y)3 + (5z)3
= (3y + 5z) [(3y)2 – (3y) (5z) + (5z)2]
= (3y + 5z) (9y2 -15yz + 25z2)

(ii) 64m3 – 343n3
हल:
64m3 – 343n3
सर्वसमिका a3 – b3 = (a – b) (a2 + ab + b2) के अनुसार
यहाँ a = 4m तथा b = 7n
अर्थात् 64m3 – 343n3
= (4m)3 – (7n)3
= (4m – 7n) [(4m)2 + (4m) (7n) + (7n)2]
= (4m – 7n) (16m2 + 28mn + 49n2)

प्रश्न 11.
गुणनखण्डन कीजिए 27x3 + y + 2z3 – 9xyz.
हल:
27x3 + y + 2z3 – 9xyz
सर्वसमिका a3 + b3 + c3 – 3abc = (a + b + c) (a2 + b2 + c2 – ab – bc – ca) के अनुसार
यहाँ a = 3x, b = y, c = 2
∴ 27x3 + y3 + z3 – 9xyz = (3x)3 + (y)3 + (2)3 – 3 (3x) (y) (3)
= (3x + y + z) [(3x)2 + (y)2 + (z)2 – (3x) (y) – (y) (2) – (3x) (2)]
= (3x + y + z) (9x2 + y2 + z2 – 3xy – yz – 3xz)

प्रश्न 12.
सत्यापित कीजिए x3 + y3 + z3 – 3xyz = 1/2(x + y + z)[(x – y)2 + (y – z)2 + (z – x)2]
हल:
x3 + y3 + z3 – 3xyz = 1/2(x + y + z)[(x – y)2 + (y – z)2 + (z – x)2]
R.H.S. = (x + y + z) [(x – y)2 + (y – z)2 + (z – x)2]
= 1/2(x + y + c) [x2 + y2 – 2xy + y2 + z2 – 2yz + z2 + x2 – 2xz]
= 1/2 (x + y + z) [2x2 + 2y2 + 2x2 – 2xy – 2yz – 2rx]
= 1/2 (x + y + z).2 (x2 + y2 + z2 – xy – yz – xz)
= 1/2 (x + y + z) (x2 + y2 + z2 – zy – yz – xz)
∴ पाठ्यपुस्तक की सर्वसमिका VIII से
x3 + y3 + z3 – 3xyz = (x + y + 2) (x2 + y2 + z3 – xy – yz – yz) होता है।
अत: इसका मान = x3 + y3 + z3 – 3xyz. = L.H.S.

प्रश्न 13.
यदि x + y + z = 0 हो, तो दिखाइए कि x3 + y3 + z3 = 3xyz है।
हल:
प्रश्नानुसार x + y + z = 0 या x + y = – z ……………..(i)
दोनों पक्षों का घन (cube) करने पर
(x + y)3 = (-z)3
= x3 + y3 + 3xy (x + y) = -z3
= x3 + y3 + 3xy (-z) = -z3 [∵ x + y = – z (i) से]
= x3 + y3 – 3xy = -z3
= x3 + y3 + z = 3xyz. (इतिसिद्धम् )

प्रश्न 14.
वास्तव में घनों का परिकलन किए बिना निम्नलिखित में से प्रत्येक का मान ज्ञात कीजिए
(i) (- 12)3 + (7)3 + (5)3
हल:
(- 12)3 + (7)3 + (5)3 माना कि a = – 12, b = 7 तथा c = 5
सर्वसमिका के अनुसार यदि a + b + c = 0 तब a3 + b3 + c3 = 3abc
∴ a + b + c = – 12 + 7 + 5 = 0
∴ (-12)3 + (7)3 + (5)3 = 3 (- 12) (7) (5)
= – 1260

(ii) (28)3 + (- 15)3 + (- 13)3
हल:
(28) + (- 15) + (- 13)3 माना कि a = 28, b = – 15 तथा c = – 13
सर्वसमिका के अनुसार यदि a + b + c = 0 तब a3 + b3 + c3 = 3abc
∴ a + b + c = 28 – 15 – 13 = 0
∴ (28) + (- 15) + (- 13) = 3 . (28) (- 15) (- 13)
= 16380

प्रश्न 15.
नीचे दिए गए आयतों, जिनमें उनके क्षेत्रफल दिए गए हैं, में से प्रत्येक की लम्बाई और चौड़ाई के लिए संभव व्यंजक दीजिएक्षेत्रफल :
(i) क्षेत्रफल : 25a2 – 35a + 12
हल:
क्षेत्रफल : 25a2 – 35a + 12
अर्थात् लम्बाई x चौड़ाई = 25a2 – 35a + 12
= 25a2 – 15a – 20a + 12
= 5a (5a – 3) -4 (5a-3)
= (5a – 4) (5a – 3)
∴ (i) यदि लम्बाई (5a – 4) तो चौड़ाई (5a -3) होगी।

(ii) क्षेत्रफल : 35y2 + 13y – 12
हल:
यदि लम्बाई (5a – 3) तो चौड़ाई (5a – 4) होगी।

प्रश्न 16.
घनाभों (cuboids), जिनके आयतन नीचे दिए गए हैं, की विमाओं के लिए संभव व्यंजक क्या हैं ?
(i) आयतन : 3x2 – 12x
हल:
प्रश्नानुसार आयतन : 3x2 – 12x
अर्थात् लम्बाई x चौड़ाई x ऊँचाई = 3x (x – 4)
∴ घनाभ की विमाओं के लिए संभव व्यंजक
= 3, x और x – 4 हैं।

(ii) आयतन : 12ky2 + 8ky – 20k
हल:
प्रश्नानुसार आयतन : 12ky2 + 8ky – 20k अर्थात् लम्बाई x चौड़ाई x ऊँचाई ।
= 4k (3y2 + 2y -5)
= 4k [3y2 + 5y – 3y – 5]
= 4k [y (3y + 5) – 1 (3y + 5)]
= 4k [(3y + 5) (y – 1)] या लम्बाई x चौड़ाई x ऊँचाई
= 4k (3y + 5) (y – 1)
∴ घनाभ की विमाओं के लिए संभव व्यंजक क्रमशः 4k, (3y + 5) तथा (y – 1) हैं। 

RBSE Solution for Class 9 Math Chapter 2 बहुपद, Study Learner


Spread the love

Leave a Comment


error: Content is protected !!