Current Affairs 6 May 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)
Current Affairs 6 May 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में)
इस पोस्ट में सभी Current Affairs 6 May 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स) के प्रश्न और उत्तर हिंदी में दिए गये है, आप सभी को याद करके कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं मे अच्छे अंक ला सकते है, जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के प्रश्न आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगा
Current Affairs 6 May 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में)
कृपया पोस्ट को पूरा पढ़ें
Current Affairs 6 May 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स)
Que.1 International Midwives Day कब आयोजित किया जाता है?
1) 4 मई
2) 5 मई
3) 6 मई
4) 7 मई
Ans. 2) 5 मई
Que.2 आयुर्वेदिक पर्सनल केयर ब्रांड मेडिमिक्स हाल ही में किसे अपना ब्रांड अंबेसडर बनाने की घोषणा की है?
1) रेखा
2) नीतू कपूर
3) जूही चावला
4) कैटरीना कैफ
Ans. 4) कैटरीना कैफ
Que. 3 बोडो साहित्य सभा का मुख्यालय किस राज्य में है जहाँ पर हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी बीएसएस के 61वें वार्षिक सम्मेलन के समापन समारोह में शिरकत करेंगे?
1) कर्णाटक
2) भोपाल
3) असम
4) केरल
Ans. 3) असम
Que. 4 टाटा पावर के स्वामित्व वाली अनुषंगी टाटा पावर रिनेवेबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने हाल ही में गुजरात के मेसांका में कितने मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना की शुरुआत की है ?
1) 100 मेगावाट
2) 110 मेगावाट
3) 120 मेगावाट
4) 130 मेगावाट
Ans. 3) 120 मेगावाट
Que. 5 निम्नलिखित में से किसे भारत सरकार द्वारा कल्याण आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है?
1) सुमित महाजन
2) विवेक रूसिया
3) अरुण कुमार
4) आजाद कुमार
Ans. 2) विवेक रूसिया
Current Affairs 6 May 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में)
Que.6 किस देश की बैडमिंटन टीम ने अपने कई खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद 8 मई से शुरू होने वाले थॉमस कप फाइनल्स के 32वें चरण से हटने का फैसला किया?
1) न्यूजीलैंड
2) कनाडा
3) ब्राजील
4) भारत
Ans. 1) न्यूजीलैंड
Que.7 हाल ही में अतिक्रमण विरोधी अभियान किस शहर में शुरू किया गया?
1) गोवा
2) मुंबई
3) मेरठ
4) दिल्ली
Ans. 4) दिल्ली
Que. 8 एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने हाल ही में किसे अपने निदेशक मंडल का नया चेयरमैन नियुक्त किया है?
1) वेंकटरमणी सुमंत्रन
2) राजीव शुक्ला
3) अमिताभ बच्चन
4) राहुल द्रविड़
Ans. 1) वेंकटरमणी सुमंत्रन
Que.9 तृणमूल कांग्रेस ने किसको गोवा का पार्टी प्रभारी नियुक्त किया है?
1) पूनम आजाद
2) कीर्ति आजाद
3) संदीप पाटिल
4) यशपाल शर्मा
Ans. 2) कीर्ति आजाद
Que.10 निम्न में से कौन सा राज्य डिजिटल टिकट प्रणाली लैस बस सेवा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?
1) केरल
2) पंजाब
3) महाराष्ट्र
4) बिहार
Ans. 3) महाराष्ट्र
Quiz
Current Affairs 6 May 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में)
यह Current Affairs Quiz टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं
टेस्ट ( Current Affairs 6 May 2022 In Hindi ) का उद्देश्य छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।
क्विज में भाग लेने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
Current Affairs 6 May 2022 In Hindi Quiz
यहां देखें पिछले करेंट अफेयर्स :
- Current Affairs 15 August 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)
- Current Affairs 14 August 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)
- Current Affairs 13 August 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)
- Current Affairs 12 August 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)
- Current Affairs 11 August 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)
All Current Affairs : Click Here
Subscribe : Click Here
प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के प्रश्न आपके लिए बेहद लाभदायक है
यदि आप ऐसे ही Current Affairs , GK QUIZ, SSC, RAIWALY, PCS टेस्ट और अपनी तैयारी और अन्य जानकारियां लेना चाहते हैं तो इस साइट पर जो लाल रंग की घंटी आपको दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर दें.. वेबसाइट पर रोजाना नई जानकारियां डाली जाती है इसलिए समय समय पर नई रोचक जानकारी लेते रहे।
नीचे कमेंट करके जरूर बताना कि आपको यह पोस्ट कैसी लगी?