Current Affairs 4 January 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)
Current Affairs 4 January 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में)
इस पोस्ट में सभी Current Affairs 4 January 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स) के प्रश्न और उत्तर हिंदी में दिए गये है, आप सभी को याद करके कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं मे अच्छे अंक ला सकते है, जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के प्रश्न आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगा
Current Affairs 4 January 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में)
कृपया पोस्ट को पूरा पढ़ें
Current Affairs 4 January 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स)
Que.1 उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर “वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन” रखने की घोषणा की है?
1) ग्वालियर रेलवे स्टेशन
2) आगरा रेलवे स्टेशन
3) मथुरा रेलवे स्टेशन
4) झांसी रेलवे स्टेशन
Ans. 4) झांसी रेलवे स्टेशन
Que.2 केंद्र सरकार ने हाल ही में किस राज्य को AFSPA अधिनियम के तहत 6 और महीनों के लिए “अशांत क्षेत्र” घोषित किया है?
1) सिक्किम
2) नागालैंड
3) बिहार
4) केरल
Ans. 2) नागालैंड
Que. 3 सरकार के द्वारा जारी ARIIA 2021 पुरस्कार सूची में किस संस्थान ने पहला स्थान हासिल किया है?
1) आईआईटी दिल्ली
2) आईआईटी कानपूर
3) आईआईटी खडगपुर
4) आईआईटी मद्रास
Ans. 4) आईआईटी मद्रास
Que. 4 निम्न में से किस राज्य ने हाल ही में 100% आबादी को कोविड की पहली डोज़ लगाने का लक्ष्य हासिल किया है?
1) केरल
2) गुजरात
3) तेलंगाना
4) महाराष्ट्र
Ans. 3) तेलंगाना
Que. 5 “ही-मैन” कलाकार और खिलौना डिजाइनर के लिए मशहूर व्यक्ति का नाम बताइए, जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
1) मार्क टेलर
2) जेम्स टेलर
3) अदाल्स टेलर
4) कार्मेस टेलर
Ans. 1) मार्क टेलर
Current Affairs 4 January 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में)
Que.6 चेन्नई में KCP ग्रुप की चेयरपर्सन और एमडी वी एल इंदिरा दत्त द्वारा लिखित पुस्तक ‘डॉ. वी एल दत्त: ग्लिम्प्स ऑफ ए पायनियर्स लाइफ जर्नी’ का विमोचन किसके द्वारा गया ?
1) राजनाथ सिंह
2) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
3) उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू
4) अमित शाह
Ans. 3) उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू
Que.7 “द मोदी गैम्बिट: डिकोडिंग मोदी 2.0 (The Modi Gambit: Decoding Modi 2.0)” नामक पुस्तक किसने लिखी है?
1) अरुंधति रॉय
2) संजू वर्मा
3) रसिकन बॉन्ड
4) अरविन्द कुमार
Ans. 2) संजू वर्मा
Que. 8 हाल ही में, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने आपातकालीन स्थितियों में प्रतिबंधित उपयोग के लिए किस वैक्सीन को मंजूरी दी है?
1) कोवोवैक्स
2) कॉर्बेवैक्स
3) कांविडेसिया
4) 1 और 2 दोनों
Ans. 4) 1 और 2 दोनों
Que.9 Global Environment and Climate Action Citizen Award 2021 किसने जीता है?
1) अनुज शर्मा
2) मोहन कुमार
3) विरल देसाई
4) राहुल सिंह
Ans. 3) विरल देसाई
Que.10 हिमाचल प्रदेश ने किस राज्य को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी खिताब (Vijay Hazare Trophy title) जीता है ?
1) गोवा
2) महाराष्ट्र
3) तमिलनाडु
4) मध्यप्रदेश
Ans. 3) तमिलनाडु
Quiz
Current Affairs 4 January 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में)
यह Current Affairs Quiz टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं
टेस्ट ( Current Affairs 4 January 2022 In Hindi ) का उद्देश्य छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।
क्विज में भाग लेने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
Current Affairs 4 January 2022 In Hindi Quiz
यहां देखें पिछले करेंट अफेयर्स :
- Current Affairs 15 August 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)
- Current Affairs 14 August 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)
- Current Affairs 13 August 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)
- Current Affairs 12 August 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)
- Current Affairs 11 August 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)
All Current Affairs : Click Here
Subscribe : Click Here
प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के प्रश्न आपके लिए बेहद लाभदायक है
यदि आप ऐसे ही Current Affairs , GK QUIZ, SSC, RAIWALY, PCS टेस्ट और अपनी तैयारी और अन्य जानकारियां लेना चाहते हैं तो इस साइट पर जो लाल रंग की घंटी आपको दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर दें.. वेबसाइट पर रोजाना नई जानकारियां डाली जाती है इसलिए समय समय पर नई रोचक जानकारी लेते रहे।
नीचे कमेंट करके जरूर बताना कि आपको यह पोस्ट कैसी लगी?