Current Affairs 28 March 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)
Current Affairs 28 March 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में)
इस पोस्ट में सभी Current Affairs 28 March 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स) के प्रश्न और उत्तर हिंदी में दिए गये है, आप सभी को याद करके कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं मे अच्छे अंक ला सकते है, जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के प्रश्न आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगा
Current Affairs 28 March 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में)
कृपया पोस्ट को पूरा पढ़ें
Current Affairs 28 March 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स)
Que.1 एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन किस स्थान पर है जहां पर हाल ही में ट्यूलिप फेस्टिवल शुरू किया गया है?
1) लद्दाख
2) चेन्नई
3) श्रीनगर
4) दिल्ली
Ans. 3) श्रीनगर
Que.2 कर्नाटक के मंगलुरु में वार्षिक मंगलुरु कम्बाला का कौन सा संस्करण हाल ही में शुरू किया गया है?
1) तीसरा संस्करण
2) चौथा संस्करण
3) पांचवा संस्करण
4) सातवाँ संस्करण
Ans. 3) पांचवा संस्करण
Que. 3 नीति आयोग द्वारा हाल ही में निर्यात तैयारी सूचकांक का कौन सा संस्करण जारी किया गया है?
1) तीसरा संस्करण
2) चौथा संस्करण
3) पांचवा संस्करण
4) दूसरा संस्करण
Ans. 4) दूसरा संस्करण
Que. 4 भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में इनमे से किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है?
1) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
2) केनरा बैंक
3) बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
4) पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
Ans. 4) पीपुल्स को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
Que. 5 ग्राफिक्स इंटरचेंज फॉर्मेट प्रारूप के निर्माता स्टीफन विल्हाइट का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
1) 64 वर्ष
2) 74 वर्ष
3) 84 वर्ष
4) 94 वर्ष
Ans. 2) 74 वर्ष
Current Affairs 28 March 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में)
Que.6 1 अप्रैल, 2022 से कितने वर्ष की अवधि के लिए हिसाशी टेकुची को मारुति सुजुकी का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है?
1) 2 वर्ष
2) 3 वर्ष
3) 4 वर्ष
4) 5 वर्ष
Ans. 2) 3 वर्ष
Que.7 सेंट्रल बैंक ऑफ चिली के गवर्नर का नाम बताइए, जिन्हें हाल ही में गवर्नर ऑफ द ईयर का पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
1) मारियो मार्सेल
2) निकोलस गरु
3) माया फेर्नेंदिज
4) रोसन्ना कोस्टा
Ans. 1) मारियो मार्सेल
Que. 8 निम्न में से किस संस्था ने हाल ही में अफ्रीका के काले गैंडे को बचाने के लिए पहला वन्यजीव बॉन्ड जारी किया है?
1) यूनेस्को
2) मूडीज
3) विश्व बैंक
4) आईएफए
Ans. 3) विश्व बैंक
Que.9 आर्कबिशप डेसमंड टूटू और किसके द्वारा एक चित्र पुस्तक “द लिटिल बुक ऑफ़ जॉय” लिखी गयी है?
1) रतन टाटा
2) तेनजिन ग्यात्सो
3) अजीम प्रेमजी
4) मुकेश अम्बानी
Ans. 2) तेनजिन ग्यात्सो
Que.10 निम्न में से कौन सा राज्य आन्तरिक मामलों की जांच के लिए सीबीआई से सहमति वापस लेने वाला देश का 9वा राज्य बन गया है?
1) केरल
2) महाराष्ट्र
3) सिक्किम
4) मेघालय
Ans. 4) मेघालय
Quiz
Current Affairs 28 March 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में)
यह Current Affairs Quiz टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं
टेस्ट ( Current Affairs 28 March 2022 In Hindi ) का उद्देश्य छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।
क्विज में भाग लेने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
Current Affairs 28 March 2022 In Hindi Quiz
यहां देखें पिछले करेंट अफेयर्स :
- Current Affairs 15 August 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)
- Current Affairs 14 August 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)
- Current Affairs 13 August 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)
- Current Affairs 12 August 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)
- Current Affairs 11 August 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)
All Current Affairs : Click Here
Subscribe : Click Here
प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के प्रश्न आपके लिए बेहद लाभदायक है
यदि आप ऐसे ही Current Affairs , GK QUIZ, SSC, RAIWALY, PCS टेस्ट और अपनी तैयारी और अन्य जानकारियां लेना चाहते हैं तो इस साइट पर जो लाल रंग की घंटी आपको दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर दें.. वेबसाइट पर रोजाना नई जानकारियां डाली जाती है इसलिए समय समय पर नई रोचक जानकारी लेते रहे।
नीचे कमेंट करके जरूर बताना कि आपको यह पोस्ट कैसी लगी?