Login
Login

Current Affairs Quiz 26 July 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी)

Spread the love

Current Affairs Quiz 26 July 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी)

यह Current Affairs Quiz टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं

नीचे कमेंट करके जरूर बताना कि आपको यह Gk Quiz कैसी लगी।

निर्देश, ध्यान से पढ़े –

सभी प्रश्न अनिवार्य हैं
प्रत्येक प्रश्न 5 अंकों का है
कुल 10 प्रश्न हैं
कुल मिलाकर 50 अंकों का यह टेस्ट है
इसमे किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग यानी नकारात्मक मार्किंग नहीं है
आपको प्रत्येक प्रश्न को हल करने के लिए 0.5 मिनट मिलेगा
सभी प्रश्न को हल करने के लिए आपको कूल 5 मिनट दिए गये है

Start Quiz

Current Affairs Quiz 26 July 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी)
Best Of Luck

/10

Current Affairs Quiz

Current Affairs 26 July 2022 In Hindi

Current Affairs 26 July 2022 In Hindi

Please enter your name, mobile number and G-mail

1 / 10

1. फ्लिप्कार्ट और किस राज्य सरकार ने हाल ही में कौशल विकास मिशन के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?

2 / 10

2. शेख मोहम्मद सबा अल सलेम को हाल ही में किस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?

3 / 10

3. हाल ही में जारी 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में फीचर फिल्म श्रेणी में कितनी फिल्मों को नामांकन मिला है?

4 / 10

4. निम्न में से किस फिल्म के निर्माता केपी कुमारन को केरल के सर्वोच्च फिल्म पुरस्कार “जेसी डेनियल अवार्ड 2022” मिला है?

5 / 10

5. हाल ही में किसके द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को 2021 में विदेशों से मनीऑर्डर के रूप में 87 अरब डॉलर मिले है?

6 / 10

6. प्रसिद्ध वैज्ञानिक और किसके निदेशक डॉ अजय परिदा का हाल ही में निधन हो गया है?

7 / 10

7. दिनेश गुणवर्धने ने हाल ही में किस देश के नए 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है?

8 / 10

8. निम्न में से किसने “सैंडबॉक्स” के तहत सीमापार भुगतान के लिये ओपन, कैशफ्री भुगतान, नियरबाय और फेयरेक्स को मंजूरी दी है?

9 / 10

9. टाटा प्रोजेक्ट्स ने हाल ही में किसे प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने की घोषणा की है?

10 / 10

10. भारतीय ग्रैंडमास्टर अरविंद चिदंबरम ने हाल ही में किस देश में आयोजित 41वें विला डी बेनास्क इंटरनेशनल शतरंज ओपन जीता है?

Your score is

The average score is 28%

0%

Current Affairs Quiz 26 July 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी)

यह GK QUIZ पूरी तरह मुफ्त है और छात्रों के लिए बनाई गई है इस GK QUIZ के माध्यम से छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।

जो भी प्रतिभागी इस FREE ऑनलाइन GK Quiz टेस्ट को देने वाले हैं वह कृपया ध्यान रखें सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य हैं और सभी प्रश्नो को हल करें उसके बाद अंत में सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक कर दें, यह टेस्ट देने के बाद आपको आपका स्कोर कार्ड दिख जाएगा कि आपने कितने जवाब सही दिए हैं और कितने गलत।

Current Affairs Quiz 26 July 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी)

More Quizzes

इस टेस्ट का उद्देश्य सिर्फ छात्रों को जाँचना है इस टेस्ट को देने के लिये आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा यह पूर्ण रूप से मुफ्त है

इस छोटे से ऑनलाइन टेस्ट की मदद से आप अपने GK Quiz विषय की तैयारी को जांच सकते हैं जिससे आपको पता चल सके कि आप की तैयारी सही दिशा में है या उसमे सुधार की जरूरत है।

Join Study Learner
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰
यहाँ पर क्लिक करें Subscribe
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰
Share & Support

सूचना (NOTICE) –

यदि आप ऐसे ही GK QUIZ , SSC, RAIWALY, PCS टेस्ट और अपनी तैयारी और अन्य जानकारियां लेना चाहते हैं तो इस साइट पर जो लाल रंग की घंटी आपको दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर दें.. वेबसाइट पर रोजाना नई जानकारियां डाली जाती है इसलिए समय समय पर नई रोचक जानकारी लेते रहे।

Current Affairs Quiz 26 July 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी)

अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते हैं।
इसके अलावा शिक्षा से जुड़ी लेटेस्ट जानकारियों के लिए हमें फॉलो करें।

नीचे कमेंट करके जरूर बताना कि आपको यह Gk Quiz कैसी लगी।

आप रोज वेबसाइट पर विजिट कर के डेली करन्ट अफेयर्स पढ़ सकते हैं

Current Affairs Quiz 26 July 2022 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी)


Spread the love

Leave a Comment


error: Content is protected !!