Last Updated on August 13, 2024 by Rahul
Current Affairs 5 September 2021 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर)
Current Affairs 5 September 2021 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में)
इस पोस्ट में सभी Current Affairs 5 September 2021 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स) के प्रश्न और उत्तर हिंदी में दिए गये है, आप सभी को याद करके कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं मे अच्छे अंक ला सकते है, जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के प्रश्न आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगा
Current Affairs 5 September 2021 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में)
कृपया पोस्ट को पूरा पढ़ें
सभी Current Affairs 5 September 2021 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स) के प्रश्न और उत्तर हिंदी में दिए गये है कृपया पोस्ट को पूरा पढ़ें
Current Affairs 5 September 2021 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स)
Que.1 न्यू डेवलपमेंट बैंक ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात, उरुग्वे और किस देश को नए सदस्यों के रूप में जोड़ा है?
1) इंग्लैंड
2) न्यूजीलैंड
3) बांग्लादेश
4) भूटान
Ans. 3) बांग्लादेश
Que.2 भविष्य में मंगल मिशनों पर निगरानी कार्य के उद्देश्य से किस देश ने हाल ही में छोटा हेलीकॉप्टर विकसित किया है?
1) भारत
2) अमेरिका
3) रूस
4) चीन
Ans. 4) चीन
Que. 3 ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मलेशिया और किस देश के केंद्रीय बैंकों ने सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी योजना शुरू की है?
1) जापान
2) चीन
3) दक्षिण अफ्रीका
4) भारत
Ans. 3) दक्षिण अफ्रीका
Que. 4. निम्न में से कौन सा भारतीय खिलाडी हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 23,000 रन पूरे करने वाला बल्लेबाज़ बन गया है? गया है?
1) रोहित शर्मा
2) शिखर धवन
3) विराट कोहली
4) अजिंक्य रहाने
Ans. 3) विराट कोहली
Que. 5.निम्न में से किस मंत्रालय ने डीजल को LNG से बदलने के लिए पायलट परियोजना शुरू की है?
1) परिवहन मंत्रालय
2) शिक्षा मंत्रालय
3) खेल मंत्रालय
4) कोयला मंत्रालय
Ans. 4) कोयला मंत्रालय
Current Affairs 5 September 2021 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में)
Que.6 हाल ही में किसने 100 से अधिक “स्काईस्ट्राइकर” ड्रोन के लिए समझौता किया है?
1) सुप्रीमकोर्ट
2) नाबार्ड
3) भारतीय स्टेट बैंक
4) भारतीय सेना
Ans. 4) भारतीय सेना
Que.7 हाल ही में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉल खिलाड़ी कौन बने हैं?
1) न्येमार
2) लियोन मेसी
3)क्रिस्टीयानो रोनाल्डो
4) सभी
Ans. 3) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
Que. 8 हाल ही में किस देश ने गोपनीयता उल्लंघन पर 225 मिलीयन यूरो का जुर्माना लगाया है?
1)फ्रांस
2)आइसलैंड
3)जर्मनी
4) सभी
Ans. 2) आइसलैंड ( व्हाट्सएप पर)
Que.9 हाल ही में किस देश ने प्रोटोटाइप मिनिएचर हेलीकॉप्टर विकसित किया है?
1) जापान
2) चीन
3) भारत
4) रूस
Ans. 2) चीन
Que. 10 हाल ही में राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड का सीएमडी (MD) किसे नियुक्त किया गया है?
1) रजनीश कुमार
2) अतुल भट्ट
3) पंकज गोस्वामी
4) आनंद सिंह
Ans. 2) अतुल भट्ट
Quiz
Current Affairs 5 September 2021 In Hindi (हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में)
यह Current Affairs Quiz टेस्ट आपके लिए कई चीजों मे महत्वपूर्ण होगा जैसे – SSC, UPSC, RAILWAY, PCS, PSC, POLICE, ARMY, इत्यादि कई प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के टेस्ट आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाले हैं
टेस्ट ( Current Affairs 5 September 2021 In Hindi ) का उद्देश्य छात्र और छात्राएं दोनों ही अपने आप को यानी स्वयं को जांच सकते है।
क्विज में भाग लेने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
Current Affairs 5 September 2021 In Hindi Quiz
More Gk
- Also Read : All Current Affairs
- Gk In Hindi : Read Now
Subscribe : Click Here
प्रतियोगी परीक्षाओं मे इस तरह के प्रश्न आपके लिए बेहद लाभदायक है
यदि आप ऐसे ही Current Affairs , GK QUIZ, SSC, RAIWALY, PCS टेस्ट और अपनी तैयारी और अन्य जानकारियां लेना चाहते हैं तो इस साइट पर जो लाल रंग की घंटी आपको दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर दें.. वेबसाइट पर रोजाना नई जानकारियां डाली जाती है इसलिए समय समय पर नई रोचक जानकारी लेते रहे।
नीचे कमेंट करके जरूर बताना कि आपको यह पोस्ट कैसी लगी?